ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर: 2021 के लिए अश्विन समेत ये खिलाड़ी हुए नामांकित
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को इस साल 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' के लिए नामांकित किया है। अश्विन के अलावा इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट, श्रीलंका के टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जैमिसन भी इस पुरस्कार के लिए नामित हुए हैं। ICC द्वारा इस पुरस्कार की घोषणा 23 जनवरी ,2022 को की जाएगी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इस साल अश्विन ने लिए हैं सर्वाधिक टेस्ट विकेट
अश्विन ने 2021 में आठ टेस्ट में (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट से पहले) 16.23 की औसत से 52 विकेट लिए हैं। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर छह विकेट लेना रहा है। वह इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने चौथी बार एक साल में 50 या इससे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। दूसरी तरफ बल्ले से अश्विन ने इस साल एक शतक भी लगाया है।
तीसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज रहे हैं करुणारत्ने
श्रीलंका की टेस्ट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस साल सात टेस्ट में 69.38 की उम्दा औसत से 902 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। करुणारत्ने इस साल दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। बता दें इस साल रूट ने सबसे अधिक छह शतक लगाए हैं।
रूट ने इस साल 1,700 से अधिक रन बनाए
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के लिए यह साल शानदार बीता है। रूट ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाए और 1,700 रनों का आंकड़ा पूरा किया। रूट ने 2021 में खेले 15 टेस्ट में 61.00 की औसत से 1,708 रन बनाए। वह एक कैलेंडर वर्ष में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उनसे आगे इस सूची में मोहम्मद युसूफ (1,788) और विवियन रिचर्ड्स (1,710) हैं।
ऐसा रहा जैमिसन का प्रदर्शन
इस साल जैमिसन ने पांच टेस्ट में 17.51 की औसत से 27 विकेट लिए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड को इस साल जून में खेली गई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने भारत के खिलाफ WTC फाइनल में कुल सात विकेट लिए थे। वह इस साल टेस्ट में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने 105 रन बनाए हैं।