अंडर-19 एशिया कप: अफगानिस्तान को हराकर भारत ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश
क्या है खबर?
UAE में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीते सोमवार को हुए मैच में भारत ने अफगानिस्तान को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है।
जीत के लिए 260 रनों के लक्ष्य को भारत ने हरनूर सिंह (65) और राज बावा (43*) की शानदार पारियों की मदद से हासिल कर लिया।
इस मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
अफगानिस्तान ने 101 के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए। कप्तान सुलेमान सफी (73) और एजाज अहमद अहमदजई (86*) ने अर्धशतक लगाकर टीम का स्कोर 259/4 तक पहुंचाया।
जवाब में हरनूर और अंगक्रिश रघुवंशी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, भारतीय टीम के मध्यक्रम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरे और एक समय स्कोर 197/6 हो गया। कौशल तांबे (35*) और राज बावा (43*) ने टीम की जीत सुनिश्चित की।
हरनूर
हरनूर ने एक खेली एक ओर मैच जिताऊ पारी
भारतीय सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 74 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 65 रनों की पारी खेली।
दाएं हाथ के बल्लेबाज हरनूर ने अपने पिछले छह वनडे (अंडर -19) मैचों में चार 50+ स्कोर बनाए हैं। उनके पिछले छह स्कोर क्रमशः 65, 46, 120, 8, 111 और 72 रहे हैं।
हरनून अंडर-19 एशिया कप में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान से इन खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन
अफगानिस्तान के चाइनामैन गेंदबाज नूर अहमद ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत के शीर्षक्रम को झकझोर दिया। उन्होंने 43 रन देकर चार विकेट लिए।
कप्तान सुलेमान ने 86 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए।
वहीं अहमद ने 68 गेंदों में 86 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में सात छक्के भी लगाए।
वहीं खैबर वाली ने 12 गेंदों में नाबाद 20 रनों का योगदान दिया।
सफर
एशिया कप में ऐसा रहा भारत का सफर
ग्रुप-A में मौजूद भारत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। यश ढुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने पहले ग्रुप मैच में UAE को हराया था। वहीं दूसरे मुकाबले में भारत को पाकिस्तान से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं तीसरे मैच में अफगानिस्तान को हराकर भारत ने प्ले-ऑफ में प्रवेश किया है।
भारतीय टीम 30 दिसंबर को दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप-B की शीर्ष टीम से भिड़ेगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इतिहास की बात करें तो अभी तक आठ अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने छह बार खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा 2012 में भारत ने पाकिस्तान के साथ खिताब साझा किया था।