
रणजी ट्रॉफी 2022: बंगाल की टीम का ऐलान, खेल मंत्री और क्रिकेटर मनोज तिवारी भी शामिल
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के मौजूदा खेल मंत्री मनोज तिवारी को बंगाल की रणजी ट्रॉफी टीम में चुना गया है। बीते सोमवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने 21 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें पूर्व कप्तान मनोज भी शामिल किए गए हैं।
36 वर्षीय मनोज ने बंगाल की ओर से आखिरी फर्स्ट क्लास मैच 2020 में सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में खेला था।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
करियर
ऐसा है मनोज तिवारी का क्रिकेटिंग करियर
2008 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले मनोज तिवारी को एक प्रतिभावान क्रिकेटर माना जाता है। हालांकि, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी इस ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और टीम से अंदर-बाहर होते रहे।
उन्होंने भारत के लिए कुल 12 वनडे और तीन टी-20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने क्रमशः 287 और 15 रन बनाए हैं।
इसके विपरीत प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वह 125 मैचों में 50 से अधिक की औसत से 8,965 रन बना चुके हैं।
टीम
रणजी ट्रॉफी के लिए ऐसी है बंगाल की टीम
बंगाल की 21 सदस्यीय टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), मनोज तिवारी, सुदीप चटर्जी, अनुस्टुप मजूमदार, अभिषेक रमन, सुदीप घरामी, अभिषेक दास, रितिक चटर्जी, ऋत्विक रॉय चौधरी, अभिषेक पोरेल, शाहबाज अहमद, सयान शेखर मंडल, आकाश दीप, ईशान पोरेल, मुकेश कुमार, काजी जुनैद सैफी, साकिर हबीब गांधी, प्रदीप्त प्रमाणिक, गीत पुरी, नीलकंठ दास और करण लाल।
कोरोना
बंगाल के छह खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित
बंगाल रणजी ट्रॉफी टीम के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सुदीप चटर्जी, अनुस्टुप मजूमदार, काजी जुनैद सैफी, गीत पुरी, प्रदीप्त प्रमाणिक और सुजीत यादव के रूप में छह खिलाड़ी और सहायक कोच सौराशीष लाहिड़ी कोरोना की चपेट में आए हैं।
बंगाल को अपने ग्रुप मैच बेंगलुरु में खेलने है, जिसके लिए टीम को 08 जनवरी को रवाना होता था। कोरोना विस्फोट के बाद इस कार्यक्रम को पीछे धकेला जा सकता है।
कार्यक्रम
13 जनवरी से अपने अभियान की शुरुआत करेगा बंगाल
बंगाल को ग्रुप-B में विदर्भ, राजस्थान, केरल, हरियाणा और त्रिपुरा के साथ रखा गया है।
अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई में बंगाल 13 जनवरी से बेंगलुरु में त्रिपुरा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
बता दें पिछले सीजन में बंगाल उपविजेता रहा था।
बेंगलुरू के लिए रवाना होने से पहले 6-7 जनवरी को दो दिवसीय अभ्यास मैच में बंगाल का सामना पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली मुंबई से होना है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बंगाल की टीम दो बार (1938-39 और 1989-90) रणजी ट्रॉफी जीतने में सफल रही है। इसके अलावा 12 बार टीम फाइनल हारकर उपविजेता रही है।