विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर ने खोला विस्फोटक फॉर्म का राज
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने बृहस्पतिवार को बांग्लादेश के खिलाफ 2019 विश्व कप में 147 गेंदो में 166 रनों की शानदार पारी खेली। वॉर्नर की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया। 2018 में लगे एक साल के प्रतिबंध के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के बाद से वॉर्नर शानदार फॉर्म में हैं। IPL 2019 में शानदार फॉर्म दिखाने वाले वॉर्नर का जलवा 2019 क्रिकेट विश्व कप में भी बरकरार है।
करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं वॉर्नर
12 महीने के प्रतिबंध के बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले वॉर्नर करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। एक फेमस कहावत है कि ठोकरों के बाद कुछ लोंग गिर जाते हैं, तो कुछ संवर जाते हैं। वॉर्नर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। वापसी पर वॉर्नर ने कहा, "मेरे लिए, यह वहां जाने और टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बारे में है। मैं जितने रन बना सकता हूं उतने रन बनाने की कोशिश कर रहा हूं।"
भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पारी से निराश थे वॉर्नर
विश्व कप में शुरुआती मैचों में धीमी शुरुआत के कारण वॉर्नर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। वॉर्नर ने बताया कि जब वह भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पारी को ज़्यादा गति नहीं दे पाए, तो वह काफी निराश थे। वॉर्नर ने कहा, "सामान्य तौर पर धीमा खेलना मेरा खेल नहीं है। आमतौर पर मैं आक्रामक क्रिकेट खेलने में विश्वास रखता हूं। लेकिन शायद, मुझे थोड़ा और परिपक्व होना चाहिए।"
"फिंच ने मुझे वक्त लेकर बल्लेबाज़ी करने को कहा"
वॉर्नर ने कहा, "मैं शुरुआती 10 ओवर में कैलकुलेशन कर रहा था कि मुझे पहले 10 ओवर में कितने क्षेत्ररक्षकों को मारना है। लेकिन फिंच ने मुझे वहां ठहरने और वक्त लेकर बल्लेबाज़ी करने को कहा। यह शायद 8वें या 9वें ओवर की बात है।"
बांग्लादेश और भारत में टी-20 लीग खेलना शानदार था- वॉर्नर
अपनी वापसी पर बात करते हुए वॉर्नर ने कहा कि वह इस समय क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। साथ ही वॉर्नर ने कहा कि पिछले 12 महीनों में उन्होंने जो क्रिकेट खेला, उससे उनके खेल और ओपन हो गया है। वॉर्नर ने कहा, "हमने पिछले 12 महीनों में बहुत सारे क्रिकेट खेले हैं, विशेष रूप से बांग्लादेश और भारत में टी-20 लीग खेलना शानदार था।" वॉर्नर ने IPL 2019 के 12 मैचों में सबसे ज़्यादा 692 रन बनाए थे।
विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हो सकते हैं वॉर्नर
2019 क्रिकेट विश्व कप में अभी तक वॉर्नर के नाम सबसे ज़्यादा रन हैं। वॉर्नर ने टूर्नामेंट में अब तक छह पारियों में 89.40 की औसत से 447 रन बनाए हैं। इस बीच वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 87.30 रहा है। साथ ही उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 40 चौके और छह छक्के लगाए हैं। वॉर्नर का लक्ष्य अब इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना है। साथ ही वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन भी अपने नाम कर सकते हैं।