विश्व कप 2019: अफगानिस्तान के खिलाफ ज़्यादा अपील करना पड़ा भारी, कोहली पर लगा जुर्माना
शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ICC के लेवल 1 नियम को तोड़ने का दोषी पाया गया था। 11 रनों की जीत के दौरान भारतीय कप्तान को आवश्यकता से ज़्यादा अपील करने का दोषी पाया गया और उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। जानें क्या है पूरी खबर।
आक्रामक तेवर में अलीम डार के पास गए थे कोहली
इंटरनेशनल मैच के दौरान आवश्यकता से ज़्यादा अपील करने से संबंधित आर्टिकल 2.1 के ICC के नियम को कोहली ने तोड़ा था। यह घटना अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान 29 वें ओवर में हुई थी। कोहली पगबाधा की एक अपील के दौरान अंपायर अलीम डार की तरफ गए और उन्होंने गुस्से में एकदम डार के करीब जाकर अपील की। हालांकि, उनकी अपील काम नहीं आई और निर्णय भारत के पक्ष में नहीं रहा।
कोहली को एक डिमेरिट अंक भी दिया गया
जुर्माना लगने के अलावा कोहली को एक डिमेरिट अंक भी दिया है। सितंबर 2016 में रिवाइज्ड कोड के लागू होने के बाद से यह कोहली का दूसरा अपराध है। भारतीय कप्तान ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा सुनाई गई सजा को मान लिया। कोहली द्वारा स्वीकार कर लिए जाने का मतलब था कि इस मामले की सुनवाई करने की कोई जरूरत नहीं थी।
डिमेरिट अंकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
जब किसी खिलाड़ी को एक बार डिमेरिट अंक दे दिया जाता है तो वह दो साल तक उसके नाम रहता है। यदि कोई खिलाड़ी या उसकी टीम इस फैसले के खिलाफ अपील करती है तो फिर मामले के लिए सुनवाई की जाती है। दो साल में यदि किसी खिलाड़ी को चार डिमेरिट अंक दे दिए जाते हैं तो उसे एक टेस्ट या फिर दो वनडे/टी-20 के लिए सस्पेंड कर दिया जाता है।