Page Loader
विश्व कप 2019: इंग्लैंड के खिलाफ भगवा जर्सी में उतरेगी भारतीय टीम, जानें क्यों

विश्व कप 2019: इंग्लैंड के खिलाफ भगवा जर्सी में उतरेगी भारतीय टीम, जानें क्यों

Jun 21, 2019
12:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय टीम 2019 क्रिकेट विश्व कप में 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ भगवा रंग की जर्सी में खेलते नज़र आएगी। ICC के मुताबिक, भारतीय टीम सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ ही नीली जर्सी के बजाय भगवा (नारंगी) जर्सी में खेलेगी। दरअसल, इस विश्व कप में इंग्लैंड की जर्सी भी नीले रंग की है और ICC के नियमों के मुताबिक मेज़बान टीम पूरे टूर्नामेंट में अपनी जर्सी नहीं बदल सकती है। इसलिए भारतीय टीम अपनी जर्सी के रंग में बदलाव करेगी।

न्यू जर्सी

सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ ही जर्सी बदलेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में नीली जर्सी में ही खेलेगी, लेकिन अफगानिस्तान की जर्सी भी इस विश्व कप में नीले रंग की है, तो ऐसे में वो किसी अलटरनेट रंग की जर्सी में भारत के खिलाफ खेलते नज़र आ सकते हैं। ICC के नियमों के मुताबिक मेज़बान टीम पूरे टूर्नामेंट में अपनी जर्सी नहीं बदल सकती है। इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने जर्सी बदलने का फैसला लिया है। भारत 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा।

प्रेस रिलीज़

मेज़बान टीम पूरे टूर्नामेंट में एक रंग की जर्सी पहन सकती है- ICC

ICC ने अपनी प्रेस रिलीज़ में कहा, "विश्व कप में भाग ले रही सभी प्रतिभागी टीमों को दो अलग-अलग रंग की जर्सी रखने की आवश्यकता है। लेकिन, मेज़बान टीम को ऐसा करने की कोई ज़रूरत नहीं है। मेज़बान टीम पूरे टूर्नामेंट में एक रंग की जर्सी पहन सकती है।" आगे ICC ने कहा, "टूर्नामेंट में मैच से पहले ही टीमों को बताना होगा कि वो किस मैच में किस रंग की जर्सी पहन कर खेलने जा रहे हैं।"

ICC नियम

सिर्फ इन पांच टीमों ने ही दो रंग की जर्सी में लिया है खेलना का फैसला

ICC के मुताबिक, विश्व कप में एक जैसे रंग की जर्सी पहनने वाली टीमों के एक-दूसरे खिलाफ मैच में अलग रंग की जर्सी पहननी होगी। भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका ने दो रंग की जर्सी में खेलने का फैसला किया है। सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ही ICC ने पूरे टूर्नामेंट में एक रंग की जर्सी में खेलने की इजाज़त दी है। बाकी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज अपने युनीक रंग के कारण एक जर्सी में खेल सकते हैं।