भारत बनाम न्यूजीलैंड: सेमीफाइनल मुकाबले में इन बैटल्स पर होंगी सबकी निगाहें

विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों ही टीमें सितारों से भरी हैं तो ऐसे में खिलाड़ियों में आपसी बैटल देखने को मिलेगी। सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी छाप छोड़ने के लिए कई स्टार खिलाड़ियों ने अपनी कमर कस ली है। इस मुकाबले में भारत फेवरिट के रूप में उतरेगा और उससे पहले जानिए मुकाबले के अहम बैटल्स पर जिन पर सबकी निगाहें होंगी।
ओल्ड ट्रैफर्ड में बादल छाए रहेंगे, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यहां तेज गेंदबाजों को कितनी स्विंग मिलने वाली है। इस तरह की कंडीशन में ट्रेंट बोल्ट जैसा गेंदबाज और भी खतरनाक हो सकता है। स्विंग कराने में माहिर बोल्ट शुरुआत में रोहित शर्मा को परेशान कर सकते हैं क्योंकि मिडिल स्टंप पर गिरकर अंदर आने वाली गेंदों से रोहित को काफी दिक्कत होती है।
विश्व कप 2019 में लोकी फर्ग्यूसन का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। तेज गेंदबाज सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली के अहम विकेट को हासिल करने की कोशिश करेगा। फर्ग्यूसन सही दिशा में गेंदबाजी करके ऑफसाइ़ड से बाहर गेंदों को निकालकर अपनी तेजी और विविधता से कोहली को परेशानी में डालने की कोशिश करेंगे। हालांकि, कोहली शानदार फॉर्म में हैं और वह अपने स्ट्रोक-प्ले से फर्ग्यूसन की लय बिगाड़ सकते हैं।
शुरुआत में अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ जसप्रीत बुमराह मुकाबले में रोमांच ला सकते हैं। बुमराह शानदार फॉर्म में हैं और विकेट निकालने की अपनी क्षमता के साथ वह विश्व कप में प्रभावी रहे हैं। शुरुआत में वह न्यूजीलैंड के ओपनर्स के विकेट हासिल करने की कोशिश करेंगे। न्यूजीलैंड अपनी ओपनिंग जोड़ी के साथ मोमेंटम हासिल करने में संघर्ष कर रही है। शुरुआत में विकेट निकालकर बुमराह भारत के लिए मुकाबला आसान बना सकते हैं।
भारत इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल के साथ रविन्द्र जड़ेजा को उतार सकता है। विश्व कप में चहल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ ये दोनों गेंदबाज केन विलियमसन और रॉस टेलर को अपने निशाने पर लेने की कोशिश करेंगे। हालांकि, ये दोनों खिलाड़ी स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलते हैं तो भारतीय स्पिनर्स को काफी मेहनत करने की जरूरत होगी। इनके बीच करीबी मुकाबला देखने को मिल सकता है।