विश्व कप 2019: भारत के सामने होगी अफगानिस्तान, जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
2019 क्रिकेट विश्व कप का 28वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच 22 जून को साउथैंपटन में खेला जाएगा। विश्व कप में भारत ने अभी तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं। वहीं अफगानिस्तान को उसके सभी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। भारत और अफगानिस्तान के मौजूदा प्रदर्शन को देख कर यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत इस मैच में आसानी से जीत दर्ज कर सकता है। पढ़े मैच प्रीव्यू और जानें साउथैंपटन की पिच रिपोर्ट।
मोहम्मद शमी को मिल सकता है मौका
शिखर धवन के विश्व कप से बाहर होने के बाद यह निश्चित है कि विश्व कप के शेष मैचों में अब केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले विजय शंकर ही चार नंबर पर कप्तान कोहली की पहली पसंद रहेंगे। गेंदबाज़ी में भुवनेश्वर कुमार की जगह इस मैच में मोहम्मद शमी एक्शन में दिख सकते हैं। साथ ही कुलदीप और चहल का खेलना तय है।
नूर अली जादरान की छुट्टी पर जजई की हो सकती है वापसी
अफगानिस्तान इस विश्व कप में अभी तक अपनी पहली जीत की तलाश में है। ऐसे में भारत के खिलाफ मैच में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नूर अली जादरान की जगह इस मैच में हजरतुल्लाह जजई की वापसी हो सकती है। साथ ही कप्तान गुलाबदीन नईब पारी की शुरुआत कर सकते हैं। गेंदबाज़ी में राशिद और मुजीब के साथ दौलत ज़ादरान के साथ हामिद हसन को मौका मिल सकता है।
भारत और अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एम एस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह। अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- हजरतुल्लाह जजई, गुलाबदीन नईब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अज़गर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन और दौलत जादरान।
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां का मौसम ठंडा रहने वाले है जिसके कारण पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल होगी और टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करने का निर्णय लेगी। दोपहर के समय हल्की बारिश की संभावना की जा रही है और बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखने लायक होगा। हाल के समय में इस मैदान पर बड़े स्कोर बने हैं तो गेंद और बल्ले के बीच बढ़िया मुकाबला देखने को मिल सकता है।
भारत बनाम अफगानिस्तान: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर- इकराम अली। बल्लेबाज़- विराट कोहली (उप-कप्तान), रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी। ऑलराउंडर- गुलाबदीन नईब और हार्दिक पंड्या। गेंदबाज़- कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।