विश्व कप 2019: इंग्लैंड के सामने होगी श्रीलंका, जानिए दोनों टीमों के आंकड़े और पिच रिपोर्ट
2019 क्रिकेट विश्व कप के 27वें मुकाबले में इंग्लैंड का सामना श्रीलंका की टीम से होगा। इंग्लैंड की मौजूदा फॉर्म को देख कर यह कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड इस मैच में फेवरेट रहेगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली श्रीलंका बड़ा उलटफेर भी कर सकती है। विश्व कप में अभी तक जहां इंग्लैंड चार मैच जीत चुकी है। वहीं श्रीलंका को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। जानिए दोनों टीमों के विश्व कप के आंकड़े।
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हेड-टू-हेड में कड़ी टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमें अब तक 74 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 35 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं, तो 36 मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है। वहीं विश्व कप में ये दोनों टीमें अब तक 10 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें चार मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है, तो छह मैच इंग्लैंड ने जीते हैं।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
इंग्लैंड के लिए विश्व कप में ग्राहम गूच ने 21 मैचों में सबसे ज़्यादा 897 रन बनाए हैं। लेकिन विश्व कप में इंग्लैंड के लिए जो रूट (569) ने विश्व कप में सबसे ज़्यादा (3) शतक लगाए हैं। वहीं मौजूदा कप्तान इयोन मोर्गेन के नाम 14 मैचों में 459 रन हैं। श्रीलंका के लिए विश्व कप में कुमार संगाकारा ने सबसे ज़्यादा 1,532 रन बनाए हैं। संगाकारा ने 37 मैचों में पांच शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
विश्व कप में इंग्लैंड के लिए इयान बॉथम ने 22 मैचों में सबसे ज़्यादा 30 विकेट लिए हैं। लेकिन पहला विश्व कप खेल रहे जोफ्रा आर्चर ने पांच मैचों में 12 विकेट लिए हैं। वहीं मार्क वुड के नाम चार मैचों में 9 विकेट हैं। श्रीलंका के लिए मुथैया मुरलीधरन ने विश्व कप में सबसे ज़्यादा 68 विकेट लिए हैं। साथ ही लसिथ मलिंगा के नाम विश्व कप के 24 मैचों में 46 विकेट हैं।
हेडिंग्ले लीड्स क्रिकेट मैदान के आंकड़े
हेडिंग्ले लीड्स के मैदान पर वनडे में सर्वोत्तम स्कोर इंग्लैंड (351/9) ने इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर लोवेस्ट टीम टोटल भी इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड यहां 1975 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 93 रनों पर सिमट गई थी। इस मैदान पर इयोन मोर्गेन ने आठ मैचों में 456 रन बनाए हैं। वहीं रूट के नाम यहां पांच मैचों में 364 रन हैं। आदिल रशीद ने हेडिंग्ले लीड्स में पांच मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
हेडिंग्ले लीड्स क्रिकेट मैदान पर 2019 विश्व कप का यह पहला मैच खेला जाएगा। लेकिन विश्व कप से पहले यहां पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच खेला गया था, जिसमें दोनों टीमों ने बड़ा स्कोर बनाया था। हेडिंग्ले के पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित हो सकती है। साथ ही जो टीम पहले टॉस जीतेगी, वो पहले बल्लेबाज़ी का फैसला ले सकती है। इस मैच को आप दोपहर 03:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क या हॉटस्टार पर देख सकते हैं।