विश्व कप 2019: रोमांचक मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को हराया, जानें मैच के रिकॉर्ड्स
2019 क्रिकेट विश्व कप के 28वें मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले खेलते हुए विराट कोहली (67) और केदार जाधव (52) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी (52) ने शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और अफगानिस्तान 213 रनों पर सिमट गई। जानें मैच के रिकॉर्ड्स।
8 साल बाद भारत ने वनडे में बनाए 225 से कम रन
भारत ने इस मैच में 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में 2010 के बाद पूरे 50 ओवर बल्लेबाज़ी करने के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ने 225 रनों से कम का स्कोर बनाया है।
विराट कोहली ने 2019 विश्व कप में लगाया लगातार तीसरा अर्धशतक
विराट कोहली ने 63 गेंदो में पांच चौको की मदद से 67 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। 2019 विश्व कप में विराट का यह लगातार तीसरा अर्धशतक है। विश्व कप में कोहली के नाम 831 रन हो गए हैं। कोहली ने विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में अजहरुद्दीन (826) को पीछे छोड़ दिया है। भारत के लिए विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में कोहली पांचवे नंबर पहुंच गए हैं।
वनडे करियर में दूसरी बार स्टंप आउट हुए एम एस धोनी
इस मैच में एम एस धोनी 28 रनों पर राशिद खान की गेंद पर स्टंप आउट हुए। वनडे करियर में यह दूसरा मौका है जब वह स्टं आउट हुए हैं। इससे पहले 2011 में धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ इस तरह आउट हुए थे।
विश्व कप में सबसे ज़्यादा स्टंप आउट करने वाले दूसरे विकेटकीपर बने धोनी
धोनी ने राशिद (14) को चहल की गेंद पर स्टंप आउट किया। धोनी (7) एडम गिलक्रिस्ट और मोईन खान के साथ संयुक्त रूप में विश्व कप में सबसे ज़्यादा स्टंप आउट करने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं। विश्व कप में सबसे ज़्यादा स्टंप आउट करने का रिकॉर्ड कुमार संगाकारा (13) के नाम है। लिस्ट ए क्रिकेट में यह धोनी की 140वीं स्टंपिंग थी। धोनी (140) लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज़्यादा स्टंप आउट करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।
मोहम्मद शमी ने ली 2019 विश्व कप की पहली हैट्रिक
मोहम्मद शमी ने इस मैच में 9.5 ओवर में एक मेडन के साथ 40 रन देकर चार विकेट लिए। शमी ने 50वें ओवर में लगातार तीन गेंदो में तीन विकेट लेकर भारत को मैच जिता दिया। 2019 विश्व कप की यह पहली हैट्रिक है।
रोमांचक मुकाबले में इस तरह भारत को मिली जीत
भारत ने पहले खेलते हुए अफगानिस्तान के सामने महज़ 225 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में एक समय अफगानिस्तान ने मैच में मज़बूत पकड़ बना ली थी, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाज़ी के आगे उसके विकेट निरंतर गिरते रहे और भारत ने 11 रनों से मैच जीत लिया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 40 रन देकर सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए। वहीं बुमराह, चहल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।