बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी भारतीय टीम, जानें संभावित टीमें, ड्रीम इलेवन
2019 क्रिकेट विश्व कप का 40वां मैच बांग्लादेश और भारत के बीच 2 जुलाई को दोपहर 03:00 बजे से बर्मिंघम में खेला जाएगा। भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर जहां सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश की नज़रे जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखने पर रहेंगी। विश्व कप में अब तक बांग्लादेश के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है।
बांग्लादेश और भारत के बीच हेड-टू-हेड के आंकड़े
विश्व कप में बांग्लादेश और भारत के बीच हेड-टू-हेड में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। दोनों टीमें अब तक तीन बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दो मैच भारत ने जीते हैं, तो एक मैच में बांग्लादेश को जीत मिली है।
सेम टीम के साथ उतर सकती है बांग्लादेश
बांग्लादेश ने अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान को बुरी तरह से हराया था। ऐसे में वह भारत के खिलाफ सेम टीम के साथ उतर सकती है। लिट्टन दास ने 2018 एशिया कप में भारत के खिलाफ शानदार शतक बनाया था। ऐसे में टीम प्रबंधन लिट्टन को भारत के खिलाफ बतौर ओपनर खिला सकता है। गेंदबाज़ी में मुस्ताफिजुर रहमान, मशरफे मुर्तजा और मोहम्मद सैफुद्दीन की तिकड़ी एक बार फिर एक्शन में दिख सकती है।
सेम टीम के साथ उतर सकता है भारत
भारत को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर भी कप्तान कोहली सेम टीम के साथ बांग्लादेश का सामना कर सकते हैं। विजय शंकर चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं, लेकिन टीम प्रबंधन चार नंबर पर ऋषभ पंत को ही मौका दे सकता है। तीन मैचों में 13 विकेट अपने नाम कर चुके मोहम्मद शमी ही कप्तान कोहली की पहली पसंद होंगे। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार को अभी बाहर बैठना होगा।
बांग्लादेश और भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिट्टन दास, महमुदुल्लाह, मुसद्दक हुसैन, मेंहदी हसन मिराज, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एम एस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश बनाम भारत: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर- लिट्टन दास, एम एस धोनी और ऋषभ पंत। बल्लेबाज़- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, सौम्या सरकार और महमूदुल्लाह। ऑलराउंडर- शाकिब अल हसन (उप-कप्तान)। गेंदबाज़- मोहम्मद सैफुद्दीन, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।