
ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं हार्दिक: पंड्या के पिता
क्या है खबर?
चैट शो 'कॉफी विद करन' में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के कारण निलंबित खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
साथ ही जब से उनको सस्पेंड किया गया है, उन्होंने फोन कॉल्स रिसीव करना भी बंद कर दिया है। इस बात की जानकारी उनके पिता हिमांशु पंड्या ने दी है।
चैट शो में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के कारण पंड्या और राहुल को जांच पूरी होने तक निलंबित किया गया है।
चैट शो
पंड्या और राहुल ने महिलाओं को लेकर किए थे आपत्तिजनक कमेंट्स
उल्लेखनीय है कि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक कमेंट्स किए थे, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई हुई थी।
मामले को बढ़ता देख BCCI ने दोनों खिलाड़ियों के निलंबित कर दिया था और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से ही स्वदेश भेज दिया था।
हालांकि दोनों ने इसके बाद BCCI से लिखित में माफी मांगी है और दोबारा ऐसा कभी न करने की बात कही है।
बातचीत
मिड डे से बातचीत में बोले हिमांशु पंड्या
हार्दिक पंड्या के पिता हिमांशु पंड्या ने कहा, "हार्दिक सूरत में पैदा हुए हैं और पूरे गुजराती हैं। वह मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाते थे, लेकिन इस बार मकर संक्रांति के दिन वह पूरे दिन कमरे में रहे। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच को भी उसने अकेले देखा।"
इसके बाद उन्होंने कहा, "जब से वह ऑस्ट्रेलिया से लौटा है, घर से बाहर नहीं निकल रहा है और न ही फोन कॉल्स रिसीव कर रहा है।"
साक्षात्कार
हार्दिक कभी दोबारा ऐसा नहीं करेगा- हिमांशु
हिमांशु ने कहा, "हार्दिक निलंबन से बहुत निराश है और टीवी शो में व्यक्त किए गए विचारों को कभी नहीं दोहराएगा। उसने वादा किया है कि वह दोबारा कभी ऐसी गलती नहीं करेगा।"
इसके बाद उन्होंने कहा, "हम अब उस एपिसोड के बारे में बात नहीं करेंगे। उसके बड़े भाई क्रुणाल ने भी उससे उस एपिसोड के बारे में बात नहीं की। हम BCCI के फैसले का इंतेज़ार कर रहे हैं।"
संभावना
विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं दोनों खिलाड़ी
BCCI ने पंड्या और राहुल को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दौरे से निलंबित कर दिया है और एक समिति उनके बारे में फैसला करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों का विश्व कप में खेलना भी संदिग्ध माना जा रहा है। वैसे इन खिलाड़ियों को दी गई सज़ा को लेकर BCCI दो भागों में बंट गया है।
कुछ लोग सख्त कार्रवाई चाहते हैं, जबकि कुछ लोगों के अनुसार इन्हें माफ कर के मामला यहीं खत्म कर देना चाहिए।
विवाद
जानिए क्या है पूरा विवाद
'कॉफी विद करन' में निजी सवालों का जवाब देते हुए पंड्या ने सेक्स, रिलेशनशिप, डेटिंग, वर्जिनिटी और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैंस को हैरान कर दिया था।
पंड्या ने बताया कि इन सब के मामले में उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है। साथ ही पंड्या ने शो में लड़कियों को लेकर कई विवादास्पद और रंगभेदी कमेंट्स भी किए थे।