
महिलाओं पर विवादित टिप्पणी: हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल ने 'बिना शर्त' माफी मांगी
क्या है खबर?
हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल ने चैट शो 'कॉफी विद करन' में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के लिए सोमवार रात बिना शर्त माफी मांग ली है।
इसके बाद प्रशासकों की समिति (COA) के अध्यक्ष विनोद राय ने BCCI से सिफारिश की है कि दोनों खिलाड़ियों का करियर खतरे में डालने के बजाय उनमें सुधार करने पर ध्यान देना चाहिए।
वहीं COA की दूसरी सदस्य डायना इडुल्जी चाहती हैं कि मामले की जांच COA और BCCI के अधिकारी करें।
जानकारी
जांच के लिए लोकपाल नियुक्त कर सकती है BCCI
पंड्या और राहुल के बिना शर्त माफी मांगने के बावजूद BCCI की 10 इकाइयों ने इस मामले की जांच के लिए विशेष आम बैठक बुलाने की मांग की है। समिति मामले की जांच के लिए लोकपाल नियुक्त कर सकती है।
बातचीत
BCCI के अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी से की बातचीत
BCCI के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर एक न्यूज़ एजेंसी को बताया, "हां, हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल ने फिर से जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है। दोनों खिलाड़ियों ने बिना शर्त के माफी मांगी है।"
इसके बाद उन्होंने कहा, "COA प्रमुख ने BCCI के नए संविधान की धारा 41 (C) के तहत मुख्य कार्यकारी अधिकारी (राहुल जोहरी) को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।"
ई-मेल
COA प्रमुख ने कहा- भारतीय क्रिकेट के हित को ध्यान में रखना ज़रूरी
COA प्रमुख ने इडुल्जी को भेजे मेल में कहा कि BCCI को युवा खिलाड़ियों का करियर खत्म नहीं करना चाहिए।
विनोद राय ने लिखा, "कृपया इस बात को लेकर आश्वस्त रहे कि मामले की जांच में लीपापोती नहीं होगी। भारतीय क्रिकेट के हित को ध्यान में रखना होगा।"
उन्होंने आगे लिखा, "मैदान से बाहर दोनों खिलाड़ियों का यह आचरण निंदनीय है और मैंने मामले का पता चलने के तुरंत बाद कहा था कि यह मूर्खतापूर्ण है।"
बयान
हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम सुधारात्मक कार्रवाई करें- विनोद राय
इडुल्जी को किए मेल में राय ने आगे लिखा, 'यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम उन्हें फटकारें, सुधारात्मक कार्रवाई करें, उन्हें गलत कामों के बारे में सचेत करें और इसका परिणाम भुगतने के बाद उन्हें फिर से मैदान पर उतारें।'
समर्थन
पंड्या और राहुल के समर्थन में आया CAG
इससे पहले CAG (Comptroller and Auditor General) ने अपने ई-मेल में कहा कि खिलाड़ियों को दौरे के बीच से वापस बुलाए जाने के बाद से वे शर्मिंदा हैं। न्याय के मुताबिक उनके पक्ष को भी सुना जाना चाहिए।
CAG ने कहा, 'हमनें मौजूदा दौरे से उन्हें वापस बुलाकर शर्मिंदा किया है। हमनें उन्हें निलंबित किया है। हमें उनमें सुधार करने की ज़रूरत है। फैसले में देरी कर के हम उनका करियर खतरे में नहीं डाल सकते हैं।'
विवाद
जानिए क्या है पूरा विवाद
'कॉफी विद करन' में निजी सवालों का जवाब देते हुए पंड्या ने सेक्स, रिलेशनशिप, डेटिंग, वर्जिनिटी और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैंस को हैरान कर दिया था।
पंड्या ने बताया कि इन सब के मामले में उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है। साथ ही पंड्या ने शो में लड़कियों को लेकर कई विवादास्पद और रंगभेदी कमेंट्स भी किए थे।