विश्व कप 2019: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के विश्व कप के आंकड़े और पिच रिपोर्ट
2019 क्रिकेट विश्व कप के 41वें मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। इंग्लैंड ने अपने पिछले मुकाबले में भारत को हराया है। ऐसे में वह पॉज़िटव माइंडसेट के साथ न्यूजीलैंड के सामने उतरेगी। लेकिन सेमीफाइनल के टिकट के लिए इंग्लैंड को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। न्यूजीलैंड ने भी अभी सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं किया है। ऐसे में वह भी इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी। जानिए दोनों टीमों के आंकड़े।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हेड-टू-हेड के आंकड़े
वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हेड-टू-हेड में न्यूजीलैंड आगे है। दोनों टीमें वनडे में 89 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें 43 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं, तो 40 मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है। विश्व कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हेड-टू-हेड में भी न्यूजीलैंड काफी आगे है। दोनों टीमें अब तक आठ बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें पांच मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं, तो सिर्फ तीन मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
इंग्लैंड के लिए विश्व कप में ग्राहम गूच ने 21 मैचों में 897 रन बनाए हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर जो रूट 14 मैचों में 678 रन हैं। इयोन मोर्गेन ने 17 मैचों में 485 रन बनाए हैं। न्यूज़ीलैंड के लिए विश्व कप में स्टीफन फ्लेमिंग ने 33 मैचों में सबसे ज़्यादा 1,075 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर मार्टिन गप्टिल 24 मैच में 967 रन है। वहीं चौथे नंबर पर रॉस टेलर 30 मैच 885 रन हैं।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
विश्व कप में इंग्लैंड के लिए इयान बॉथम ने 22 मैचों में सबसे ज़्यादा 30 विकेट लिए हैं। पहला विश्व कप खेल रहे जोफ्रा आर्चर के नाम आठ मैचों में 16 और मार्क वुड के नाम सात मैचों में 13 विकेट हैं। न्यूज़ीलैंड के लिए विश्व कप में जैकब ओरम ने 23 मैचों में सबसे ज़्यादा 36 विकेट लिए हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट के नाम 16 मैचों में 35 और लॉकी फर्ग्यूसन के नाम सात मैचों में 17 विकेट हैं।
रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर ले स्ट्रीट मैदान के आंकड़े
रिवरसाइड ग्राउंड पर सबसे ज़्यादा स्कोर इंग्लैंड (314/4) ने जून 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। इस ग्राउंड पर लोवेस्ट टीम टोटल इंग्लैंड के ही नाम है। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड यहां 99 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जॉनी बेयरेस्टो के नाम यहां दो मैचों में 162 रन दर्ज हैं। वहीं रॉय ने यहां दो मैचों में 113 रन बनाए हैं। आदिल रशीद ने इस ग्राउंड पर दो मैचों में चार विकेट लिए हैं।
जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट
रिवरसाइड ग्राउंड की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित होती है। पिछले मैच में यहां दोनों पारियों में 300 से ज़्यादा रन बने थे। ऐसे में इस मैच में भी बड़ा स्कोर बनने की संभावना है। हालांकि, मौसम साफ रहेगा। ऐसे में स्पिनर्स इस पिच पर अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच मैच में यहां दो शतक लगे थे। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला ले सकती है।