
विश्व कप 2019: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के विश्व कप के आंकड़े और पिच रिपोर्ट
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप के 30वें मुकाबले में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी।
विश्व कप में दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में हमें कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
पाकिस्तान ने 2015 विश्व कप में साउथ अफ्रीका को हराया था। ऐसे में अफ्रीका पिछली हार का बदला इस मैच में ज़रूर लेना चाहेगी।
पढ़े मैच प्रिव्यू, हेड-टू-हेड और पिच रिपोर्ट।
हेड-टू-हेड
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमें 78 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 50 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं, तो सिर्फ 27 मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है।
वहीं विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड में भी साउथ अफ्रीका का पलड़ा काफी भारी है। दोनों टीमें विश्व कप में अब तक चार बार आमने-सामने आईं हैं, जिसमें तीन मैच अफ्रीका ने जीते हैं, तो सिर्फ एक मैच में पाकिस्तान को जीत मिली है।
बेस्ट बल्लेबाज़
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
पाकिस्तान के लिए विश्व कप में जावेद मियांदाद ने 33 मैचों में सबसे ज़्यादा 1,083 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं।
मोहम्मद हफीज़ के नाम 14 मैचों में 385 रन हैं।
विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स ने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। डिविलियर्स के नाम विश्व कप में 63.52 की औसत से 1,207 रन हैं। विश्व कप में डिविलियर्स ने चार शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं।
बेस्ट गेंदबाज़
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अफ्रीका के एलेन डोनाल्ड के नाम है।
इस सूची में दूसरे नंबर पर इमरान ताहिर 19 मैचों में 37 विकेट हैं। डेल स्टेन के नाम 23 विकेट हैं।
पाकिस्तान के लिए वसीम अकरम ने विश्व कप में सबसे ज़्यादा (55) विकेट लिए हैं। वहाब रियाज़ के नाम 16 मैचों में 29 विकेट हैं।
वहीं मोहम्मद आमिर के नाम विश्व कप में चार मैचों में 13 विकेट हैं।
मैदान के आंकड़े
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के आंकड़े
लॉर्ड्स के मैदान पर वनडे क्रिकेट में सर्वोत्तम स्कोर इंग्लैंड (334/4) ने 1975 में भारत के खिलाफ बनाया था।
इस मैदान पर लोवेस्ट टीम टोटल साउथ अफ्रीका के नाम है। अफ्रीका 2003 में यहां इंग्लैंड के खिलाफ 107 रनों पर सिमट गई थी।
इस ग्राउंड पर इंग्लैंड के मार्कस ट्रेसकोथिक ने 13 मैचों में सबसे ज़्यादा 595 रन बनाए हैं।
वहीं यहां सबसे ज़्यादा विकेट इंग्लैंड के ही डैरेन गॉफ (27) के नाम हैं।
पिच रिपोर्ट
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
2019 क्रिकेट विश्व कप में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर यह पहला मैच है। ऐसे में दोनों कप्तानों के लिए मिस्ट्री रहने वाली है।
लेकिन सामान्य तौर पर यहां बल्लेबाज़ों को मदद मिलती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला ले सकती है।
23 जून को लॉर्ड्स में मौसम साफ रहने का अनुमान है। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मैच आप भारतीय समयानुसार दोपहर 03:00 बजे से लाइव देख सकेंगे।