
पाकिस्तान के सामने क्या जीत का खाता खोल पाएगी अफगानिस्तान? जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप का 36वां मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शनिवार, 29 जून को दोपहर 03:00 बजे से हेडिंग्ले लीड्स में खेला जाएगा।
सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में यह मैच भी जीतना होगा।
वहीं वॉर्म-अप मैच में पाकिस्तान को मात देने वाली अफगानिस्तान 2019 विश्व कप में अपना जीत का खाता खोलने की पूरी कोशिश करेगी।
पढ़े मैच प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट और मैदान के आंकड़े।
टीम न्यूज़ (पाकिस्तान)
सेम टीम के साथ उतर सकती है पाकिस्तान
भारत के खिलाफ बुरी तरह से हारने के बाद पाकिस्तान टीम ने साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप में ज़बरदस्त वापसी की है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ताज़ा हो गई हैं। ऐेसे में टीम बिना किसी बदलाव के अफगानिस्तान का सामना कर सकती है।
इसका मतलब है कि एक बार फिर अनुभवी शोएब मलिक और तेज़ गेंदबाज़ हसन अली को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
टीम न्यूज़ (अफगानिस्तान)
दौलत जादरान की छुट्टी पर हामिद हसन की हो सकती है वापसी
अफगानिस्तान इस विश्व कप में अभी तक अपनी पहली जीत की तलाश में है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वो कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है।
तेज़ गेंदबाज़ दौलत जादरान की जगह इस मैच में हामिद हसन की वापसी हो सकती है। साथ ही कप्तान गुलाबदीन नईब पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
गेंदबाज़ी में लेग स्पिनर राशिद खान और मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान की जोड़ी एक बार फिर एक्शन में दिख सकती है।
मैदान के आंकड़े
हेडिंग्ले लीड्स क्रिकेट मैदान के आंकड़े
हेडिंग्ले लीड्स के मैदान पर वनडे में सर्वोत्तम स्कोर इंग्लैंड (351/9) ने इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।
इस मैदान पर लोवेस्ट टीम टोटल भी इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड यहां 1975 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 93 रनों पर सिमट गई थी।
इस मैदान पर इयोन मोर्गेन ने नौ मैचों में 477 रन बनाए हैं। वहीं बाबर आज़म के नाम यहां दो मैचों में 92 रन हैं।
आदिल रशीद ने लीड्स में छह मैचों में 12 विकेट लिए हैं।
पिच रिपोर्ट
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
हेडिंग्ले लीड्स क्रिकेट मैदान पर 2019 विश्व कप का यह दूसरा मैच खेला जाएगा। इस मैदान पर खेला गया पहला मैच लो स्कोरिंग रहा था। जिसे श्रीलंका ने जीता था।
वैसे तो हेडिंग्ले के पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार रहती है। लेकिन इंग्लैंड के मौसम को देखते हुए गेंदबाज़ों को भी यहां मदद मिल सकती है।
इस मैच को आप भारतीय समयानुसार दोपहर 03:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क या हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान और अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- इमाम उल हक, फखर ज़मान, बाबर आज़म, हारिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), इमाद वसीम, शादाब खान, शाहिन शाह आफरीदी, वहाब रियाज़ और मोहम्मद आमिर।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- गुलाबदीन नईब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अज़गर अफगान, समीउल्लाह शिंवारी, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान और हामिद हसन।
DREAM XI
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान: हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर- सरफराज अहमद ।
बल्लेबाज़- बाबर आज़म (कप्तान), हारिस सोहेल, इमाम उल हक, रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी।
ऑलराउंडर- मोहम्मद हफीज और गुलाबदीन नईब।
गेंदबाज़- मजीब उर रहमान, शाहिन शाह आफरीदी और मोहम्मद आमिर।
टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।