प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा को जगह न मिलने पर बहन नाराज़, कहा- ये अपमान है
2019 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। हालांकि, बीते रविवार को भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने विश्व कप में अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें पांच मैचों में भारत को जीत मिली है। विश्व कप में अब तक प्लेइंग इलेवन में हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को जगह नहीं मिली है। जिसके कारण जडेजा की बहन नाराज़ हो गई हैं।
रविंद्र जडेजा को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है- जडेजा की बहन
प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा को शामिल न किए जाने को लेकर जडेजा की बहन नैना जडेजा टीम प्रबंधन से काफी नाराज़ हैं। नैना ने कहा, "जब टीम में दूसरे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो जडेजा को क्यों मौका नहीं दिया जा रहा है। जडेजा के पास 10 साल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव है। वह दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर भी रह चुके हैं। फिर भी उसे टीम में न चुनना मेरे समझ से परे है।"
विश्व कप के बाकी मैचों में जडेजा को मौका मिलना चाहिए
नैना ने कहा कि जेडजा ने वॉर्म-अप मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने बल्लेबाज़ी में 50 से ज़्यादा रन बनाए थे और गेंदबाज़ी में विकेट भी लिए थे। इसके बाद सात मैचों में प्लेइंग इलेवन में उनको शामिल न कर के उनका अपमान किया जा रहा है। नैना ने आगे कहा, "भारतीय टीम प्रबंधन और कप्तान विराट कोहली को अब विश्व कप के बाकी मैचों में जडेजा को प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए।"
न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में जडेजा ने किया था शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भारत के छह बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। लेकिन जेडजा ने 50 गेंदो में छह चौको और दो छक्को की मदद से 54 रन बनाए थे। इसके बाद जडेजा ने गेंदबाज़ी में 7 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट भी अपने नाम किया था। हालांकि, भारतीय टीम इस मैच में सिर्फ 180 रन ही बना सकी थी और न्यूजीलैंड ने मैच छह विकेट से जीत लिया था।
रविंद्र जडेजा का वनडे करियर
रविंद्र जडेजा ने 151 वनडे मैचों में 29.93 की औसत से 2,035 रन बनाए हैं। जिसमें 10 अर्धशतक भी शामिल हैं। साथ ही जडेजा के नाम 174 विकेट भी दर्ज हैं।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ जडेजा को दिया जाना चाहिए मौका
वनडे में कुलदीप और चहल ने साथ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन फिर भी सभी टीमों के खिलाफ दोनों को एक साथ खिलाना सही फैसला नहीं होगा। इंग्लैंड के खिलाफ इन दोनों गेंदबाज़ों ने एक विकेट लेकर 160 रन लुटा डाले थे। ऐसे में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ किसी एक रिस्ट स्पिनर की जगह रविंद्र जडेजा को मौका दिया जाना चाहिए। जडेजा ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं।