श्रीलंका सीरीज से पहले रहाणे और पुजारा को मिला रणजी के रूप में बड़ा मौका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रणजी ट्रॉफी को 10 फरवरी से शुरु कराने का निर्णय लिया है। बोर्ड का यह निर्णय भारतीय सीनियर बल्लेबाजों अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के लिए वरदान साबित हो सकता है। दरअसल पुजारा और रहाणे रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके अपने टेस्ट करियर को सही रास्ते पर ला सकते हैं। भारत को मार्च के अंत में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
अपनी-अपनी टीमों के साथ ट्रेनिंग शुरु कर चुके हैं दोनों बल्लेबाज
पुजारा सौराष्ट्र और रहाणे मुंबई के साथ ट्रेनिंग शुरु कर चुके हैं और रणजी सीजन में बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करेंगे। 16 फरवरी से शुरु हो रही एलीट ग्रुप में इन दोनों बल्लेबाजों के पास कम से कम दो मैच खेलने का मौका होगा। अहमदाबाद में होने वाले सौराष्ट्र और मुंबई मुकाबले में यदि दोनों को खेलने का मौका मिलता है तो ये एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगे।
ट्रेनिंग में अच्छे टच में दिखे हैं रहाणे- मजूमदार
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मुंबई के कोच अमोल मजूमदार ने बताया कि अजिंक्या मुंबई की टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "वह अब तक कई सेशन कर चुके हैं और शानदार टच में दिखाई दिए हैं। मेरे हिसाब से यह केवल आत्मविश्वास का सवाल है। कई बार बल्लेबाजी में केवल आत्मविश्वास की कमी होती है। बड़ा शतक लगाकर आप इसे वापस पा सकते हैं।"
लगातार टेस्ट क्रिकेट में निराश कर रहे हैं पुजारा और रहाणे
रहाणे ने 2021 में 13 मैचों में 20.82 की औसत से 479 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 67 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ सिर्फ दो अर्धशतक लगाए। उन्होंने इस साल दो टेस्ट में सिर्फ 17.00 की निराशाजनक औसत से 68 रन बनाए हैं। पुजारा 2018/19 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (521) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। जनवरी 2019 से पुजारा ने 27 टेस्ट में 1,287 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 12 अर्धशतक लगाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका में भी खराब रहा था दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में पुजारा ने 20.66 की औसत से 124 रन बनाए। इस बीच उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया। छह में से तीन पारियों में पुजारा दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। दूसरी तरफ रहाणे ने सीरीज में 22.66 की औसत से 136 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया। रहाणे के हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में स्कोर 48, 20, 0, 58, 9 और 1 रहे।
ऐसा है रणजी ट्रॉफी का कार्यक्रम
BCCI द्वारा जारी किए गए नये कार्यक्रम और प्रारूप के अनुसार 62 दिनों में नौ स्थानों पर कुल 64 मैच खेले जाने हैं। पहले चरण 57 मैच खेले जाएंगे जबकि IPL 2022 की समाप्ति के ठीक बाद नॉकऑउट चरण शुरू होगा, जिसमें सात मैच खेले जाएंगे। अहमदाबाद, कोलकाता, राजकोट, दिल्ली, गुवाहाटी, कटक, त्रिवेंद्रम, चेन्नई और हरियाणा के हिस्से में रणजी ट्रॉफी की मेजबानी गई है। 30 मई से 26 जून के बीच दूसरा नॉकऑउट चरण खेला जाएगा।