LOADING...
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट: भारत ने बनाया विशाल स्कोर, जानिए दूसरे दिन के महत्वपूर्ण पल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट: भारत ने बनाया विशाल स्कोर, जानिए दूसरे दिन के महत्वपूर्ण पल

Jan 04, 2019
02:05 pm

क्या है खबर?

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 193, विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने नाबाद 159 और आठ नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए जडेजा ने 81 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को 600 के पार पहुंचाया।

विकेटकीपर

पंत ने रचा इतिहास

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने नाबाद 159 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। पंत ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए हैं। पंत ने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और एक छक्का लगाया। ऋषभ पंत ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में एशिया के बाहर एशियाई विकेटकीपरों द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।

पुजारा

चौथे टेस्ट में दीवार बने पुजारा

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने से महज़ 7 रन से चूक गए। पुजारा को 193 रनों पर नाथन लॉयन ने आउट किया। भले ही पुजारा अपने दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा लिया है। दरअसल पुजारा ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीन पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले एशिया के छठे बल्लेबाज़ बन गए हैं।

Advertisement

जडेजा-विहारी

जडेजा और विहारी ने खेली उपयोगी पारियां

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के चौथे और आखिरी टेस्ट में भारत को 600 रनों के पार पहुंचाने में जडेजा और विहारी का भी विशेष योगदान रहा। विहारी ने चौथे टेस्ट में भले ही सिर्फ 42 रन बनाएं, लेकिन उन्होंने पांचवे विकेट के लिए पुजारा के साथ 101 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके बाद आठ नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए जडेजा ने 81 रन बनाएं और सातवें विकेट के लिए पंत के साथ 204 रनों की शानदार साझेदारी की।

Advertisement

नाथन लॉयन

लॉयन बने सीरीज़ के नंबर वन गेंदबाज़

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट लेने वाले नाथन लॉयन इस सीरीज़ में सबसे ज़्यादा विकेट (21 विकेट) लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। लॉयन ने बुमराह (20 विकेट) को पछाड़ दिया हैं। वहीं तीसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले पैट कमिंस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। कमिंस इस सीरीज़ में 14 विकेट ले चुके हैं। इसके साथ ही तेज़ गेंदबाज़ हेज़लवुड को दो और मिचेल स्टार्क को एक विकेट मिला।

Advertisement