दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: पहले टेस्ट में इन खिलाड़ियों के बीच होगी बेहतरीन आपसी बैटल
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बॉक्सिंग-डे से शुरू होने वाला है। पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाएगा। भारत ने इस मैदान पर दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी आपसी बैटल में भिड़ते नजर आएंगे। एक नजर डालते हैं इस मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच होने वाली टॉप बैटल्स पर।
केएल राहुल बनाम कगीसो रबाडा
पारी की शुरुआत करते समय केएल राहुल के ऊपर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी। टेस्ट टीम में वापसी करते हुए राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को खामोश रखना चाहेंगे। रबाडा ने अपने घर में खेले 26 टेस्ट मैच में 141 विकेट चटकाए हैं। रबाडा के पास काफी विविधता है और वह राहुल को ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर फंसाने की कोशिश करेंगे।
क्विंटन डि कॉक बनाम मोहम्मद शमी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले टेस्ट में अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। सीनियर गेंदबाज इस मैदान पर मिलने वाली मदद का फायदा लेना चाहेंगे। उनकी बाहर जाने वाली गेंद अहम साबित हो सकती है। क्विंटन डि कॉक के खिलाफ उनकी बैटल देखने योग्य हो सकती है। Cricmetric के मुताबिक डि कॉक ने शमी के खिलाफ 49 गेंदों में 41 रन बनाए हैं। इस दौरान शमी ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को दो बार अपना शिकार बनाया है।
ऐडन मार्करम बनाम इशांत शर्मा
इशांत शर्मा इस सीरीज में अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। 300 से अधिक टेस्ट विकेट ले चुके इशांत के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। वह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ऐडन मार्करम के लिए खतरा बन सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में मार्करम ने इशांत के खिलाफ 34 गेंदों में 16 रन बनाए हैं और एक बार उनका शिकार बने हैं। 2000 रन पूरा करने के करीब पहुंच चुके मार्करम को जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करनी होगी।
विराट कोहली बनाम केशव महाराज
पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। हालांकि, 2018 में इस मैदान पर खेले गए टेस्ट में कोहली ने शतक लगाया था। कोहली को घर से बाहर अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की जरूरत है। वह दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज के खिलाफ दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे। कोहली ने अब तक महाराज के खिलाफ 134 गेंदों में 116 रन बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अब तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर कुल 20 टेस्ट खेले हैं, जिसमें मेहमान टीम ने सिर्फ तीन में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम ने 10 घरेलू टेस्ट में भारत को हराया है। वहीं सात टेस्ट ड्रा रहे हैं।