
भारत बनाम श्रीलंका: पहले टी-20 में दर्शक नहीं ले जा सकेंगे पोस्टर्स और बैनर
क्या है खबर?
भारत और श्रीलंका के बीच पांच जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 मुकाबला खेला जाएगा और तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ की शुरुआत होगी।
इस मुकाबले केे लिए असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) काफी तगड़ी तैयारी करके बैठा है।
ACA ने दर्शकों को आगाह कर दिया है कि उन्हें स्टेडियम में पोस्टर और बैनर लेकर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने मुकाबले के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर भी अपडेट दिया है।
प्रतिबंध
इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
ACA के सेक्रेटरी देवजीत शाकिया ने शुक्रवार को बताया कि दर्शकों को पोस्टर और बैनर लेकर नहीं जाने दिया जाया जाएगा।
उन्होंने कहा, "स्टेडियम के अंदर मार्कर पेन भी नहीं ले जाने दिया जााएगा। केवल पुरुषों के पर्स, महिलाओं के हैंडबैग और गाड़ियों की चाभी लेकर ही स्टेडियम के अंदर प्रवेश किया जा सकेगा।"
देवजीत ने यह भी दावा किया कि इस प्रतिबंध का नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों से कोई लेना-देना नहीं है।
बयान
इंटरनेशनल इवेंट के कारण सभी लोग चिंतित हैं- देवजीत
देवजीत ने आगे कहा कि यह एक इंटरनेशनल इवेंट है और इसी कारण केवल असम ही नहीं बल्कि सारे लोग ही चिंतित हैं और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत कर रखा है।
2017 में टी-20 मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस का शीशा पत्थर मारकर तोड़ दिया गया था और देवजीत ने उसी घटना का उदाहरण देते हुए प्रतिबंध और सुरक्षा की बातों को रखा है।
प्लेकार्ड
4 और 6 वाले प्लेकार्ड के लिए भी नहीं होगी अनुमति!
देवजीत का कहना है कि 4 और 6 वाले प्लाकार्ड भी स्टेडियम मेें नहीं होंगे। उन्होंने इसके पीछे BCCI और मल्टीनेशनल पेय पदार्थों वाली कंपनी के बीच व्यवस्था खत्म होने की बात कही है।
हालांकि, BCCI के एक ऑफिशियल का कहना है कि प्लेकार्ड की व्यवस्था स्पॉन्शर कंपनी करती है और उन्होंने इस पर प्रतिबंध के बारे में कुछ नहीं सुुना है।
उन्होंने आगे कहा, "लोकल अथॉरिटी जो करना चाहेगी BCCI उसमें उनका साथ देगी।"
IPL
IPL मैचों के लिए होगा गुवाहाटी का ऑडिशन
BCCI के रिप्रजेंटेटिव मेमन मजूमदार का कहना है कि 27,000 टिकट बिक चुके हैं और 39,400 की फुल हाउस की उम्मीद की जा रही है।
उन्होंने दर्शकों से अच्छे से पेश आने को कहा है ताकि अन्य प्रदेशों को अच्छा संदेश दिया जा सके।
देवजीत के मुताबिक उनके लिए यह शानदार मौका है क्योंकि वे लंबे समय से IPL मैच होस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं और इस बार वे इसे हासिल भी कर सकते हैं।