दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: पहले टेस्ट की संभावित एकादश, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा रविवार से शुरु हो रहा है। बॉक्सिंग-डे पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट शुरु होगा। सेंचुरियन में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल करके अच्छी शुरुआत करनी चाहेगी। विराट कोहली की अगुवाई में भारत की नजर दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर रहेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
इस तरह हो सकती है दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका के पास एक युवा टीम है, लेकिन उन्हें अपने घर में खेलने का फायदा मिलेगा। बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान डीन एल्गर के अलावा टेंबा बवुमा और क्विंटन डि कॉक पर रहेगी। गेंदबाजी में कगीसो रबाडा अगुवाई करेंगे और उनका साथ देने के लिए लुंगी न्गीदी और डुएन्ने ओलिविएर मौजूद रह सकते हैं। संभावित एकादश: एल्गर (कप्तान), मार्करम, बवुमा, वान डर डूसेन, डि कॉक (विकेटकीपर), पीटरसन, लिंडे, रबाडा, महाराज, न्गीदी और ओलिविएर।
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
हाल ही में उप-कप्तानी से हटाए गए अजिंक्या रहाणे को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। रहाणे को उनके अनुभव के कारण मौका मिल सकता है। भारतीय टीम पांच विशुद्ध गेंदबाजी विकल्पों के साथ उतरने के संकेत दे चुकी है। यदि ऐसा होता है तो श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। संभावित एकादश: राहुल, अग्रवाल, पुजारा, कोहली (कप्तान), रहाणे, पंत (विकेटकीपर), अश्विन, शार्दुल, बुमराह, सिराज और शमी।
सेंचुरियन में 26 में से 21 टेस्ट में जीता है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में 26 टेस्ट मैच खेले हैं और 21 टेस्ट मैच जीतकर अपना वर्चस्व बनाकर रखा है। दक्षिण अफ्रीका यहां सिर्फ दो बार हारा है। इसके अलावा तीन टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने यहां दो टेस्ट खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। प्रोटियाज टीम ने यहां 2010 और 2018 में भारत को हराया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अब तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर कुल 20 टेस्ट खेले हैं, जिसमें मेहमान टीम ने सिर्फ तीन में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम ने 10 घरेलू टेस्ट में भारत को हराया है। वहीं सात टेस्ट ड्रा रहे हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: क्विंटन डि कॉक और ऋषभ पंत। बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), ऐडन मार्करम, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल। ऑलराउंडर्स: रविचंद्रन अश्विन (उपकप्तान) और जॉर्ज लिंडे। गेंदबाज: कगीसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच होने वाला यह टेस्ट 26 दिसंबर (रविवार) से सेंचुरियन में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे से होगी। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है।