Page Loader
ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के लिए पुजारा और पंत को BCCI दे सकता है बड़ा ईनाम

ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के लिए पुजारा और पंत को BCCI दे सकता है बड़ा ईनाम

Jan 05, 2019
08:37 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर रहे चेतेश्वर पुजारा को BCCI 'ए प्लस' कैटगरी में शामिल कर सकता है। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात पारियों में तीन शतकों की मदद से 74.42 की औसत से 521 रन बनाएं हैं। पुजारा के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ही भारत ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज जीतने के करीब पहुंच गया है। आपको बता दें कि भारत चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से आगे है।

भारतीय टीम

विनोद राय और एमएसके प्रसाद कोच और कप्तान के सामने रख सकते है प्रस्ताव

सूत्रो के मुताबिक, प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय, चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद और टीम प्रबंधन भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के सामने यह प्रस्ताव रखेंगे। आपको बता दें कि 'ए प्लस' वर्ग में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन है। वहीं नये केंद्रीय अनुबंध में ऋषभ पंत को भी जगह मिल सकती है जो अब टेस्ट में विकेटकीपर के रूप में पहले विकल्प हैं।

बातचीत

पुजारा को शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिलना चाहिये- BCCI अधिकारी

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "पुजारा को ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिलना चाहिये। COA प्रमुख, टीम प्रबंधन और मुख्य चयनकर्ता से इस मुद्दे पर बात करेंगे कि क्या सभी प्रारूपों के विशेषज्ञों के लिये 'ए प्लस' श्रेणी के नियम में कुछ रियायत हो सकती है।" इसके बाद उन्होंने कहा, "पुजारा को शीर्ष श्रेणी में लाने से युवाओं को संदेश जायेगा कि टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन को प्राथमिकता मिलेगी।"

वर्ग

BCCI चार वर्गों में करता है खिलाड़ियों को भुगतान

BCCI ने 2018 में खिलाड़ियों के वर्गों में बदलाव किया है। BCCI के नए नियम के हिसाब से बोर्ड चार वर्गों में खिलाड़ियों को वेतन का भुगतान करता है। ए प्लस वर्ग के खिलाड़ियों को BCCI Rs. 7 करोड़ सालाना देता है। ए वर्ग के खिलाड़ियों को BCCI Rs. 5 करोड़ सालाना वेतन मिलता है। वहीं बी वर्ग के खिलाड़ियों को Rs. 3 करोड़ और सी वर्ग के खिलाड़ियों Rs. 1 करोड़ सालाना वेतन मिलता है।

टेस्ट

पुजारा और पंत ने इस सीरीज़ में किया है शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज़ के चौथे टेस्ट में शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस सीरीज़ की सात पारियों में पुजारा के नाम जहां तीन शतकों की मदद से 521 रन हैं। वहीं पंत ने इस सीरीज़ में 58.33 की औसत से 350 रन बनाएं हैं। आपको बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को इस साल किसी भी अनुबंध में जगह नहीं मिली थी।