पिछले तीन सालों से शतक नहीं लगा सके हैं चेतेश्वर पुजारा, जानिए आंकड़े
केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। शीर्षक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने निर्णायक टेस्ट की पहली पारी में 43 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में वह सिर्फ नौ रन बना सके। उन्हें दोनों पारियों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेन्सेन ने आउट किया। विशेष रूप से पुजारा पिछले तीन सालों में टेस्ट शतक नहीं लगा सके हैं। उनके करियर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा है पुजारा का टेस्ट करियर
साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पुजारा ने अब तक 95 टेस्ट में 43.87 की औसत से 6,713 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 18 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा पुजारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में तीन दोहरे शतक हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है। कुल मिलाकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पुजारा ने 50.62 की उम्दा औसत से 16,757 रन अपने नाम किए हैं।
जनवरी 2019 से खराब रहा है पुजारा का प्रदर्शन
पुजारा 2018/19 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (521) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने तीन शतक लगाकर भारत को ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि इसके बाद से वह लम्बी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। पुजारा का पिछला शतक (बनाम ऑस्ट्रेलिया) जनवरी 2019 में आया था। जनवरी 2019 से पुजारा ने 27 टेस्ट में 1,287 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 91 (बनाम इंग्लैंड) के सर्वोच्च स्कोर के साथ 12 अर्धशतक लगाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब रहा पुजारा का प्रदर्शन
पुजारा ने हाल ही में समाप्त हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में छह पारियों में 20.67 की औसत से सिर्फ 124 रन बनाए। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 0, 16, 3, 53, 43 और 9 के स्कोर अपने नाम किए। पुजारा ने सेंचुरियन टेस्ट की अपनी पहली पारी में एक गोल्डन डक दर्ज किया। विशेष रूप से वह छह में से पांच पारियों (एक बार एलबीडब्ल्यू) में कैच आउट हुए।
तीन चरण में ऐसा है पुजारा का करियर
पुजारा के टेस्ट करियर को तीन हिस्सों में देखते हैं। अपने टेस्ट डेब्यू से 31 दिसंबर 2015 तक पुजारा ने 32 मैचों में 47.45 की औसत से 2,420 रन (शतक-7 , अर्धशतक-7) बनाए। वहीं 1 जनवरी 2016 से 1 फरवरी 2019 तक पुजारा ने 36 टेस्ट में 54.65 की औसत से 3,006 रन (शतक-11, अर्धशतक-13) अपने नाम किए। फरवरी 2019 से पुजारा का औसत सिर्फ 27.38 का रहा है। वह इस बीच कोई शतक नहीं लगा सके हैं।
फरवरी 2019 से पहली पारी में पुजारा ने किया है निराशा
फरवरी 2019 से पुजारा ने टेस्ट की पहली पारी में 18 बार बल्लेबाजी की है और इन पारियों में 16.38 की खराब औसत से सिर्फ 265 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने सिर्फ दो बार 50 से अधिक के स्कोर किए हैं। जून 2021 के बाद से एक टेस्ट की पहली पारी में उनके स्कोर 8, 9, 1, 4, 26, 0, 0, 3 और 43 रहे हैं।