Page Loader
इस भारतीय गेंदबाज़ ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच के पहले ओवर में ली हैट्रिक; देखें वीडियो

इस भारतीय गेंदबाज़ ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच के पहले ओवर में ली हैट्रिक; देखें वीडियो

Jan 28, 2020
06:48 pm

क्या है खबर?

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी में मध्य प्रदेश के तेज़ गेदंबाज़ रवि यादव ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में रवि यादव ने हैट्रिक समेत कुल पांच विकेट झटके। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में अपने पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले रवि दुनिया के पहले गेंदबाज़ बन गए हैं।

हैट्रिक

इस तरह रवि यादव ने ली हैट्रिक

28 साल के लेफ्ट आर्म तेज़ गेदंबाज़ रवि ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेदं पर उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज़ अरुण जुयाल (13) को कैच आउट कराया। इसके बाद रवि ने चौथी गेंद पर यूपी के कप्तान अंकित राजपूत (00) को बोल्ड आउट किया। वहीं, पांचवी गेंद पर रवि ने समीर रिज़वी (00) को भी बोल्ड आउट किया। इस तरह रवि प्रथम श्रेणी क्रिकेट के डेब्यू मैच के अपने पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए।

ट्विटर पोस्ट

देखें, किस तरह रवि ने पहले ओवर में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

ऑलआउट

रवि की घातक गेंदबाज़ी के आगे 216 रनों पर सिमट गई उत्तर प्रदेश

रवि ने उत्तर प्रदेश की पहली पारी में 16 ओवर में 61 रन देकर पांच विकेट चटकाए। रवि की घातक गेंदबाज़ी के आगे यूपी की पूरी टीम 216 रनों पर ढ़ेर हो गई। इससे पहले मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 230 रन बनाए थे। पहली पारी में 14 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नकसान पर 105 रन बना लिए हैं।

अंडर-19

उत्तर प्रदेश के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं रवि यादव

इंदौर में इतिहास रचने के बाद रवि ने क्रिकेट वेबसाइट ESPNcricinfo से बताया कि वह यूपी के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं। रवि ने कहा, "2010 से 2014 तक इस खेल से दूर रहने के बाद मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फर्स्ट क्लास में डेब्यू कर पाऊंगा। मैं यूपी के लिए खेलते हुए बड़ा हुआ, लेकिन अंडर-19 के बाद मुझे मौका नहीं मिला। लेकिन अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद मैं काफी खुश हूं।"

बयान

लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज से हैं रवि यादव

रवि लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज से हैं। इसी कॉलेज से ही सुरेश रैना और आरपी सिंह जैसे खिलाड़ी निकले हैं। रवि ने बताया कि 2010 में उन्हाेंने रैना को कई बार गेंदबाज़ी की थी, लेकिन शायद अब 'रैना भाई' को यह याद भी नहीं होगा।

हैट्रिक

टेस्ट डेब्यू में ये गेदंबाज़ ले चुके हैं हैट्रिक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के डेब्यू मैच में अब तक सिर्फ तीन गेंदबाज़ ही हैट्रिक ले सके हैं। लेकिन किसी भी गेंदबाज़ ने अपने डेब्यू टेस्ट के पहले ओवर में हैट्रिक नहीं ली है। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मॉरिस एलम, न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर पीटर पेथेरिक और ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ डेमियन फ्लेमिंग डेब्यू टेस्ट में हैट्रिक ले चुके हैं। वहीं, टेस्ट के पहले ओवर में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड इरफान पठान के नाम है।