
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट में भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में पहुंच गई है।
पुजारा 193 और पंत नाबाद 159 के शानदार शतकों की मदद से भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की।
पुजारा का यह ऑस्ट्रेलिया में तीसरा और करियर में 18वां शतक है। वहीं पंत के नाम 9 टेस्ट में दो शतक हो गए हैं।
इसके साथ ही पुजारा और पंत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
विकेटकीपर
ऑस्ट्रेलिया में पंत ने रचा इतिहास
चौथे टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ पंत ने नाबाद 159 रनों की पारी खेलकर इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
पंत ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले एशियन विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए हैं।
इसके साथ ही पंत ने एशिया के बाहर एशियाई विकेटकीपरों द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।
पंत से पहले पाक के मोईन खान और बांग्लादेश के रहीम के नाम एशिया के बाहर दो शतक हैं।
रिकॉर्ड
सिर्फ 9 टेस्ट में पंत ने की इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 114 रन बनाकर पंत इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 159 रनों की नाबाद पारी खेल कर पंत ऑस्ट्रेलिया में भी शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए हैं।
इसके साथ ही पंत किसी भी विज़िटिंग विकेटकीपर द्वारा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए हैं। पंत से पहले विंडीज़ के जेफ डुजोन के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है।
टेस्ट
पंत के नाम हुआ ये खास रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरी़ज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में पंत दूसरे नंबर पर पहुंच गए है। पंत के नाम इस सीरीज़ में 350 रन हो गए हैं और वह कोहली 282 से आगे निकल गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में किसी विज़िटिंग विकेटकीपर द्वारा एक पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में पंत दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
पंत से एबी डिविलियर्स के नाम पर्थ में 169 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
सिडनी
चौथे टेस्ट में दीवार साबित हुए पुजारा
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने से महज़ 7 रन से चूक गए।
पुजारा को 193 रनों पर नाथन लॉयन ने आउट किया। भले ही पुजारा अपने दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा लिया है।
दरअसल पुजारा ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीन पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले एशिया के छठे बल्लेबाज़ बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया
इस सीरीज़ में पुजारा ने अपने नाम किए ये खास रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ में विज़िटिंग बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज़्यादा गेंदो का सामना करने में पुजारा (1,245 गेंद) पहले नंबर पर पहुंच गए है।
पुजारा से पहले यह रिकॉर्ड द्रविड़ (1,203 गेंद) के नाम था।
वहीं इस सीरीज़ में पुजारा 1,868 मिनट बल्लेबाज़ी कर चुके हैं। एक टेस्ट सीरीज़ में इतनी देर बल्लेबाज़ी करने वाले पुजारा दूसरे भारतीय बन गए हैं।
पुजारा से पहले गावस्कर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 1,978 मिनट और इंग्लैंड के खिलाफ 1,976 मिनट बल्लेबाज़ी कर चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने की पुजारा की तारीफ
The RESPECT you get as a cricketer for what @cheteshwar1 is doing in TEST CRICKET, is GREATER than any wonderfully skilful T20 innings.
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) January 3, 2019
Youngsters - look, learn listen!