Page Loader
भारतीय महिला टीम के न्यूजीलैंड दौरे के कार्यक्रम में बदलाव, 12 फरवरी से होगी वनडे सीरीज

भारतीय महिला टीम के न्यूजीलैंड दौरे के कार्यक्रम में बदलाव, 12 फरवरी से होगी वनडे सीरीज

Feb 04, 2022
03:42 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर मौजूद है, जहां उन्हें इकलौता टी-20 मैच और वनडे सीरीज खेलनी है। इस बीच वनडे सीरीज के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं। शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 11 फरवरी से होना था, जो अब 12 फरवरी से शुरू होगी। इसके अलावा दूसरे और तीसरे वनडे की तारीख में भी बदलाव किए गए हैं।

बयान

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बदलाव की जानकारी

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी दी है। उन्होंने बयान में कहा, "भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। पहला टी-20 मैच तय समय पर होगा लेकिन पांच मैचों की वनडे सीरीज के शेड्यूल में बदलाव हुए हैं।" अब दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 15 और 18 फरवरी को होगा। हालांकि, आखिरी तीन वनडे पूर्व कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।

बदलाव

इस कारण से न्यूजीलैंड ने कार्यक्रम में किया है बदलाव

पिछले महीने NZC ने कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव के बीच इकलौते टी-20 और वनडे सीरीज को एक ही मैदान पर आयोजित कराने का फैसला किया था। दरअसल, एक ही जगह पर मैच खेलने से टीमें यात्रा नहीं करेंगी और कोरोना का प्रभाव भी कम रहेगा। ऐसे में टीमों के यात्रा नहीं करने के कारण NZC ने प्रत्येक मैच के बीच दोनों टीमों को अधिक समय देकर कार्यक्रम को सुव्यवस्थित किया है।

कार्यक्रम

बदलाव के बाद ऐसा है कार्यक्रम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 9 फरवरी को होने वाले इकलौते टी-20 मैच से हो जाएगी। इसके बाद 12 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। वहीं वनडे सीरीज के बचे हुए मुकाबले क्रमशः 15, 18, 20, 22 और 24 फरवरी को खेले जाएंगे। इकलौता टी-20 और वनडे सीरीज क्वीन्सटाउन के डेविस ओवल में खेले जाएंगे। कोरोना के बीच लिमिटेड ओवर्स सीरीज को एक ही मैदान में आयोजित किया जाएगा।

टीम

न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे और टी-20 टीम

वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव। टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एकता बिष्ट, एस. मेघना और सिमरन दिल बहादुर।

विश्व कप

विश्व कप के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित होगी वनडे सीरीज

लिमिटेड ओवर्स सीरीज की समाप्ति के बाद भारतीय महिला टीम विश्व कप में हिस्सा लेगी, जिसकी शुरुआत 04 मार्च से न्यूजीलैंड में ही होनी है। ऐसे में विश्व कप से पहले भारतीय टीम के पास तैयारी करने का अच्छा मौका होगा। वनडे सीरीज के जरिए भारतीय टीम न्यूजीलैंड की परिस्थितियों से भी तालमेल बैठाना चाहेगी। बता दें कि विश्व कप के लिए भी वही टीम चुनी गयी है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी।