रणजी ट्रॉफी में 12,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने वसीम जाफर
विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रणजी ट्रॉफी में 12,000 रन बनाने वाले जाफर पहले बल्लेबाज बन गए हैं। केरला के खिलाफ चल रहे मुकाबले के दौरान जाफर ने इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। आइए जानते हैं इसी महीने 42 साल के होने जा रहे जाफर के घरेलू क्रिकेट के आंकड़े और रिकॉर्ड्स के बारे में।
12,000 रणजी ट्रॉफी रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने जाफर
वसीम जाफर के नाम रणजी ट्रॉफी में कई रिकॉर्ड हैं और उन्होंने इसमें एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। रणजी ट्रॉफी में 12,000 रन बनाने वाले जाफर पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 2018 में वह इस टूर्नामेंट में 11,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने थे। 1996-97 में रणजी ट्रॉफी डेब्यू करने वाले जाफर दो दशक से ज़्यादा के समय से इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।
150 रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं जाफर
पिछले साल जनवरी में जाफर सबसे ज़्यादा रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाले बल्लेबाज बने थे। सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने अपने रणजी ट्रॉफी करियर का 146वां मुकाबला खेला था। जाफर ने देवेंद्र बुंदेला के 145 रणजी मैच खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। इस सीजन जाफर ने रणजी ट्रॉफी में अपने 150 मैच पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज भी बन गए हैं।
रणजी ट्रॉफी में जाफर ने लगाए हैं सबसे ज़्यादा शतक
वसीम जाफर ने रणजी ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा 40 शतक लगाए हैं। वर्तमान समय में खेल रहे क्रिकेटर्स में से कोई भी फिलहाल जाफर के रिकॉर्ड का आधा भी हासिल नहीं कर सका है।
जाफर के नाम हैं ये स्पेशल रिकॉर्ड
रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में 1,000 से ज़्यादा रन बनाने का कारनाम दो बार करने वाले जाफर इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2008-09 सीजन में मुंबई के लिए खेलते हुए 1260 रन बनाए थे जो उस सीजन का सबसे ज़्यादा था। पिछले सीजन विदर्भ के लिए उन्होंने 1,037 रन बनाए। इसके अलावा 40 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में दो दोहरे शतक लगाने वाले भी जाफर इकलौते बल्लेबाज हैं।
बारिश के कारण प्रभावित हुआ पहले दिन का खेल
नागपुर में खेले जा रहे विदर्भ बनाम केरला मुकाबले के पहले दिन के खेल में बारिश ने खलल डाल दिया है। बारिश आने के पहले तक विदर्भ 166/4 का स्कोर बना चुका था। वसीम जाफर ने 57 रनों की पारी खेली।
कोचिंग भी कर रहे हैं जाफर
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पिछले साल मई में जाफर को मीरपुर स्थित अपनी अकादमी का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया था। दिसंबर 2019 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने जाफर को अपना बल्लेबाजी कोच बनाया है। IPL के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए आठ मैचों में खेलने वाले जाफर पहली बार IPL में कोच की भूमिका में नजर आएंगे।
जाफर ने खेले हैं भारत के लिए 31 टेस्ट मुकाबले
फरवरी 2000 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट खेले हैं। जाफर ने 31 टेस्ट मैचों में 34 की औसत के साथ 1,944 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने दो दोहरे शतक, पांच शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने भारत के लिए 2006 में ही अपने दो वनडे मुकाबले खेले थे।