आउट दिए जाने पर शुभमन गिल ने दी अंपायर को गाली, विरोधी टीम ने किया वॉकऑफ
क्या है खबर?
पंजाब के आइएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी का एलीट, ग्रुप ए मुकाबला खेला जा रहा है।
इस मैच के दौरान एक चौंकाने वाली घटना घटी जिसके बाद लगभग 15 मिनट तक खेल रुक गया।
दरअसल पंजाब के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने आउट दिए जाने के बाद क्रीज़ से जाने से इंकार कर दिया और इसके बाद दिल्ली के खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए।
मामला
गिल ने अंपायर को दी गाली
गिल को दिल्ली के तेज गेंदबाज सुबोध भाटी की गेंद पर विकेट के पीछे कैचआउट दिया गया।
वह इस निर्णय से नाखुश थे और उन्होंने क्रीज़ छोड़कर पवेलियन जाने से मना कर दिया।
इसके बाद वह रणजी डेब्यू कर रहे अंपायर मोहम्मद रफी के पास गए और कुछ बातचीत की।
दिल्ली के कप्तान नितीश राणा के मुताबिक गिल ने अंपायर रफी को गाली दी।
फैसला
अंपायर ने बदला फैसला, दिल्ली ने किया वॉकऑफ
गिल द्वारा अंपायर से बात किए जाने के बाद रफी ने लेग अंपायर से इस बारे में विचार किया।
इसके बाद फैसला बदल दिया गया और गिल को नॉटआउट करार दिया गया।
इसके बाद चीजें और बिगड़ गईं क्योंकि दिल्ली के खिलाड़ियों ने इस निर्णय का विरोध किया और खेल जारी रखने से मना कर दिया।
दिल्ली के खिलाड़ियों ने वॉकऑफ कर दिया और मैदान से बाहर चले गए।
जानकारी
मैच रेफरी ने शुरु कराया मैच
दिल्ली के खिलाड़ियों के बाहर चले जाने के बाद मैच रेफरी वहां पहुंचे। रेफरी ने खिलाड़ियों को समझाया और फिर लगभग 15 मिनट की देरी के बाद मैच दोबारा शुरु हो सका।
प्रदर्शन
रणजी ट्रॉफी में इस बार कैसा रहा है गिल का प्रदर्शन?
गिल ने इस सीजन रणजी ट्रॉफी में पांच पारियां खेली हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 100 का रहा है।
हालांकि, पांच पारियों में वह कुल 171 रन ही बना सके हैं। गिल इस दौरान एक बार खाता खोले बिना भी आउट हुए हैं।
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के पहले मैच में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 12 और 36* रनों की पारी खेली थी।
हैदराबाद के खिलाफ वह शून्य पर आउट हुए थे।
इंटरनेशनल डेब्यू
इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं गिल
2018 में अंडर-19 विश्व कप में शानदार खेल दिखाने वाले गिल भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं।
उन्होंने जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड में अपना वनडे डेब्यू किया था और दो मुकाबलों में 16 रन बनाए थे।
IPL मेें कोलकाता नाइटराइडर्स और घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे गिल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था।