Page Loader
भारत बनाम श्रीलंका: जानिए दोनों टीमों के पिछले पांच टी-20 मैचों में क्या कुछ हुआ

भारत बनाम श्रीलंका: जानिए दोनों टीमों के पिछले पांच टी-20 मैचों में क्या कुछ हुआ

लेखन Neeraj Pandey
Jan 05, 2020
03:00 pm

क्या है खबर?

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का पहला मैच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच अब तक कुल 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से 11 में भारत ने जीत हासिल की है। लगातार टी-20 में श्रीलंका पर भारी रहने वाला भारत इस बार भी अपना दबदबा बनाने के लिए उतरेगा। एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच टी-20 मैचों पर।

#1

कटक में चहल-पंड्या ने किया श्रीलंका को परास्त

2017 दिसंबर में भारत दौरे के पहले टी-20 मैच में भारत और श्रीलंका की टीमें कटक में भिड़ी थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केएल राहुल (61) और एमएस धोनी (39*) की बदौलत तीन विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई और केवल 87 रन ही बना सकी। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने चार और हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट लिए।

#2

रोहित-राहुल ने की श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई

22 दिसंबर, 2017 को खेला गया यह टी-20 मुकाबला पूरी तरह से रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम रहा। रोहित ने मात्र 43 गेंदों में 118 रनों की धुंआधार पारी खेली तो वहीं राहुल ने 49 गेंदों में 89 रन बनाए। भारत ने 260 रनों का मजबूत स्कोर बनाया जिसके जवाब में श्रीलंका 172 रन बना सकी। कुशल परेरा ने 37 गेंदों में 77 रनों की मनोरंजक पारी खेली। चहल ने भारत के लिए सबसे ज़्यादा चार विकेट झटके।

#3

लो-स्कोरिंग मैच में भारत ने मारी बाजी

24 दिसंबर, 2017 को मुंबई में खेला गया मुकाबला लो-स्कोरिंग रहा। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। जवाब में भारत ने 39 के स्कोर पर रोहित और राहुल के विकेट गंवा दिए। श्रेयस अय्यर 30 रन बनाकर रन आउट हो गए। भारत को आखिरी चार ओवरों मेें 28 रन चाहिए थे। दिनेश कार्तिक (18*) तथा धोनी (16*) ने चार गेंद शेष रहते भारत को जीत दिलाई।

#4

धवन की पारी पर भारी पड़े कुशल परेरा

निदाहास ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत और श्रीलंंका की भिड़ंत हुई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए। शिखर धवन ने 49 गेंदों में 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 12 रनों पर पहला विकेट गंवाने वाली श्रीलंका को कुशल परेरा ने संभाला। परेरा ने 37 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। थिसारा परेरा ने अंत में 10 गेंदों पर 22 रन बनाकर श्रीलंका को पांच विकेट से जीत दिलाई।

#5

भारत ने बराबर किया हिसाब

निदाहास ट्रॉफी के पहले मुकाबले में हार झेलने के बाद भारत ने श्रीलंका से चौथे मुकाबले में अपना हिसाब बराबर किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने कुशल मेंडिस (55) की बदौलत 152/9 का स्कोर बनाया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज़्यादा चार विकेट चटकाए। 153 के स्कोर का पीछा कर रही भारतीय टीम 22 रनों पर ओपनर्स के विकेट गंवा चुकी थी। मनीष पाण्डेय (42*) और दिनेश कार्तिक (39*) ने भारत को छह विकेट से जीत दिलाई।