रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे ये खिलाड़ी भारतीय टीम में बना सकते हैं जगह
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीज़न अब अपने समापन की ओर है। गुरुवार 20 फरवरी से आठ टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
इस सीज़न कई युवा खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है। बल्लेबाज़ी में जहां अरुणाचल प्रदेश के लिए खेल रहे राहुल दलाल का जलवा रहा, वहीं गेंदबाज़ी में संजय यादव और हर्षल पटेल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
आइये जानें इस सीज़न रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे कौन-कौन से खिलाड़ी भारतीय टीम में आ सकते हैं।
#1
हरियाणा के ऑलराउंडर खिलाड़ी हर्षल पटेल
हरियाणा के लिए इस सीज़न शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी हर्षल पटेल का भारतीय टीम में जगह बनाना तय माना जा रहा है।
30 वर्षीय हर्षल पटेल राइट हैंड बल्लेबाज़ और राइट हैंड के ही मध्यम गति के तेज़ गेंदबाज़ हैं।
मौजूदा रणजी ट्रॉफी के नौ मैचों में पटेल ने 52 विकेट झटके हैं। पटेल रणजी के एक सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हरियाणा के तेज़ गेंदबाज़ हैं। पटेल बल्लेबाज़ी में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
#2
तमिलनाडू के स्टार ऑलराउंडर संजय यादव
इस सीज़न सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले तमिलनाडू के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी संजय यादव भी जल्द ही भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं।
मौजूदा रणजी ट्रॉफी के नौ मैचों में संजय ने 55 विकेट और 600 से ज्यादा रन अपने नाम किए हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले संजय ने मिजोरम के खिलाफ नाबाद 254 रनों की शानदार पारी खेली थी।
रणजी के एक सीज़न में 50+ विकेट और 600+ रन बनाने वाले संजय पहले क्रिकेटर हैं।
#3
मुंबई के स्टार बल्लेबाज़ सरफराज़ खान
मुंबई के सरफराज़ खान ने रणजी ट्रॉफी के इस सीज़न में अपनी बल्लेबाज़ी से सबसे अधिक प्रभावित किया है।
इस सीज़न के नौ मैचों में सरफराज़ ने 154.67 की औसत से 928 रन बनाए हैं। इस दौरान सरफराज़ के बल्ले से एक तिहरा शतक और एक दोहरा शतक भी निकला है।
अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए पहचाने जाने वाले सरफराज़ अगर IPL के अगले सीज़न में भी अपनी फॉर्म जारी रखते हैं, तो भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं।
#4
रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राहुल दलाल
रणजी ट्रॉफी के इस सीज़न में अरुणाचल प्रदेश के लिए खेल रहे राहुल दलाल की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।
राहुल ने इस सीज़न की 17 पारियों में 95.71 की औसत से 1,340 रन बनाए हैं। रणजी के मौजूदा सीज़न में 1,000 रन बनाने वाले राहुल इकलौते क्रिकेटर हैं।
28 वर्षीय राइट हैंड बल्लेबाज़ राहुल दलाल ने मिजोरम के खिलाफ नाबाद 267 रनों की पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरीं थी।