IPL में खिलाड़ियों को मिलेगी 7.5 लाख रुपये मैच फीस, 6 खिलाड़ी किए जा सकेंगे रिटेन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले रिटेंशन नियमाें के साथ भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत अब IPL खेलने वाले खिलाड़ियों को 7.5 लाख रुपये मैच फीस और सीजन के पूरे मैच खेलने पर 1.05 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यह राशि अनुबंध से अलग होगी। सभी फ्रेंचाइजी मैच फीस के लिए 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। BCCI सचिव जय शाह ने शनिवार को इसकी घोषणा की है।
यह IPL और खिलाड़ियों के लिए नया युग- शाह
शाह ने एक्स पर लिखा, 'IPL में निरंतर और बेहतरीन प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए हम क्रिकेटरों के लिए प्रत्येक मैच के लिए 7.5 लाख रुपये मैच फीस देने के लिए रोमांचित हैं। एक सीजन में सभी लीग मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को अनुबंध राशि के अतिरिक्त 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे। हर फ्रेंचाइजी सीजन के लिए मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। यह IPL और खिलाड़ियों के लिए नया युग है।'
विदेशी और युवा खिलाड़ियों को IPL से जोड़े रखने के लिए उठाया कदम
यह नई प्रोत्साहन योजना BCCI का खिलाड़ियों को IPL से जोड़े रखने का तरीका है। दरअसल, कई खिलाड़ी, विशेषकर अंतर्राष्ट्रीय सितारे, राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धताओं के कारण IPL सत्र के बीच में ही टीमों को छोड़ रहे हैं। इसी तरह यह योजना युवा खिलाड़ियों के लिए भी फायदेमंद है। इसका कारण है कि अगर वह उन्हें आधार मूल्य पर खरीदा जाता है और वे सभी मैच खेलते हैं तो वह अपनी प्रारंभिक अनुबंध राशि से अधिक पैसा कमा सकेंगे।
IPL टीमें 6 खिलाड़ियों को कर सकेगी रिटेन
BCCI ने IPL गवर्निंग काउंसिल की ओर से रिटेंशन पॉलिसी पर लिए गए निर्णय की भी घोषणा कर दी है। इसके तहत मेगा नीलामी में हर टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेगी। हालांकि, इसके लिए टीमों को अपने पर्स से 75 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इसी तरह एक खिलाड़ी को राइट टू मैच (RTM कार्ड) का इस्तेमाल करके रिटेन करने की अनुमति होगी। टीमों को अधिकतम 5 कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने की अनुमति होगी।
टीमों के पर्स में की 20 करोड़ की बढ़ोतरी
IPL गवर्निंग काउंसिल ने इस बार नीलामी में टीमों का पर्स 100 करोड़ की जगह 120 करोड़ रुपये किया है। वेतन कैप में अब नालामी राशि, इंक्रिमेंटर परफोरमेंस राशि और मैच फीस भी शामिल होगी। ऐसे में साल 2024 में यह राशि 146 करोड़ रुपये होगी। इसी तरह नीलामी में बिकने के बाद सीजन शुरू होने से पहले अपना नाम वापस लेने वाले खिलाड़ी 2 सीजन के लिए खेलने और नीलामी में शामिल होने से बैन किए जाएंगे।
रिटेंशन पर पर्स से इस तरह कटेगी राशि
IPL टीमों के पहले 3 रिटेंशन पर उनके पर्स से क्रमश: 18 करोड़ रुपये, 14 करोड़ रुपये और 11 करोड़ रुपये काटे जाएंगे। इसी तरह शेष 2 रिटेंशन पर 18 और 14 करोड़ कटेंगे। अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने पर 4 करोड़ रुपये काटे जाएंगे।
धोनी को टीम में बनाए रखने का रास्ता साफ
5 बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) चाहे तो अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बरकरार रख सकती है। IPL काउंसिल ने 2008 में शुरू किए गए उस नियम को वापस लिया है, जिसके तहत कम से कम 5 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को अनकैप्ड खिलाड़ियों के रूप में नीलामी में जाने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, यह नियम भारतीय खिलाड़ियों पर ही लागू होगा।
बरकरार रहेगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम
IPL काउंसिल ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को 2025-2027 चक्र के लिए बरकरार रखा है। बता दें कि रोहित शर्मा सहित अन्य टीमों ने इस नियम को लेकर आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि यह नियम ऑलराउंडरों के लिए नुकसानदायक है। इसी तरह अब मेगा निलामी से पहले सभी विदेशी खिलाड़ियों को पंजीयन करना होगा। अगर वह पंजीयन नहीं कराता है तो वह अगले साल होने वाली नीलामी में भी शामिल नहीं हो पाएगा।