श्रेयस अय्यर ने पीठ में चोट बताकर बनाई रणजी ट्रॉफी से दूरी, NCA ने बताया फिट
भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों का जानबूझकर रणजी ट्रॉफी से दूरी बनाने का मामला थम नहीं रहा है। पहले ईशान किशान ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आदेश के बाद भी रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेला और अब श्रेयस अय्यर ने भी ऐसा ही कुछ कर दिया। हालांकि, उन्होंने इसके पीछे पीठ में चोट को कारण बताया था, लेकिन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने उन्हें झूठा साबित कर दिया। NCA के अनुसार, श्रेयस पूरी तरह फिट हैं।
क्या है पूरा मामला?
BCCI सचिव जय शाह ने गत दिनों स्पष्ट कहा था कि फिट केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को घरेलू मैचों में भाग लेना होगा। राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए यह महत्वपूर्ण मापदंड है। इसमें हिस्सा नहीं लेने वाले खिलाड़ियों के लिए गंभीर परिणाम होंगे। इसके बाद श्रेयस ने पीठ में चोट को कारण बताते हुए रणजी ट्राॅफी से दूरी बना ली, लेकिन अब NCA ने उन्हें पूरी तरह फिट बताते हुए कहा है कि उन्हें कोई ताजा चोट नहीं लगी है।
NCA ने BCCI को क्या दी है रिपोर्ट?
BCCI को लिखे पत्र में NCA ने कहा, 'श्रेयस पूरी तरह फिट हैं और उन्हें कोई ताजा चोट नहीं है।' इधर, मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने कहा है कि श्रेयस ने पीठ में चोट के कारण बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले से दूरी बना ली है। इसके बाद NCA में खेल विज्ञान और मेडिसिन के प्रमुख नितिन पटेल ने कहा कि श्रेयस को कोई ताजा चोट नहीं है और वह फिट हैं। वह मैच के लिए उपलब्ध हैं।
रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने पर क्या हो सकते हैं परिणाम?
NCA की रिपोर्ट सामने आने के बाद अब यदि श्रेयस बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला नहीं खेलते हैं तो उसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। BCCI ऐसी स्थिति में उनका केंद्रीय अनुबंध निरस्त कर सकती है। इसके अलावा, उनके IPL खेलने पर भी रोक लगाई जा सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI इस स्थिति को देखते हुए अब सभी अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी के 3-4 मैच में खेलना अनिवार्य कर सकता है।
श्रेयस को खराब फॉर्म के चलते किया गया टीम से बाहर
श्रेयस को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऐसे में उन्हें शेष 3 टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया और रणजी ट्रॉफी खेलने के निर्देश दिए गए थे। श्रेयस ने अब तक 14 टेस्ट में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।