ईरानी कप 2024: श्रेयस और शार्दुल मुंबई के लिए खेलेंगे, रहाणे संभालेंगे कमान- रिपोर्ट
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर आगामी ईरानी कप मैच में मुंबई के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने 1 से 5 तक अक्टूबर शेष भारत के खिलाफ लखनऊ में होने वाले इस वार्षिक मैच के लिए अभी तक अपनी पूरी टीम की घोषणा नहीं की है। हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि ये दोनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे और अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान होंगे।
शार्दुल आने से टीम को मिलेगी टीम को मजबूती
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस और शार्दुल को टीम में जगह मिलना तय है। शार्दुल के आने से टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों मजबूत होगी। जून में टखने की सर्जरी के बाद से भारतीय ऑलराउंडर मैदान से बाहर हैं। उन्होंने हाल ही में KSCA टूर्नामेंट में भाग लिया था। MCA के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, शार्दुल ने इस मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध कराया है। उम्मीद है कि MCA मंगलवार को टीम की घोषणा करेगा।
दलीप ट्रॉफी में खास नहीं रहा था श्रेयस का प्रदर्शन
श्रेयस ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में इंडिया-D का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, इसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। यही कारण रहा कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली थी। वह दलीप ट्रॉफी के 3 मैचों की 6 पारियों में 25.66 की औसत से केवल 154 रन बनाने में सफल रहे थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 54 रन रहा था।