Page Loader
भारत बनाम बांग्लादेश: शाकिब अल हसन का दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध, सामने आई बड़ी वजह
पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे शाकिब (तस्वीर: एक्स/@ICC)

भारत बनाम बांग्लादेश: शाकिब अल हसन का दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध, सामने आई बड़ी वजह

Sep 23, 2024
05:13 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 27 सितंबर से सीरीज का दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। दरअसल, चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान शाकिब की अंगुली चोटिल हो गई थी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) उनकी उपलब्धता को लेकर संशय की स्थिति में है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

चोट 

फिलहाल फिजियो की देखरेख हैं शाकिब

क्रिकबज के मुताबिक, शाकिब को फिजियो की निगरानी में रखा गया है और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वह मेडिकल जांच के बाद ही उन पर कोई फैसला लेंगे। BCB के अधिकारियों ने कहा, "इन 2 दिनों में वह फिजियो की निगरानी में हैं। जब हम मैदान पर वापस आएंगे, तो हमें फिजियो का फीडबैक मिलेगा। हमें अगले मैच के लिए शाकिब को चुनने से पहले सोचना होगा और अगले मैच से पहले अभी समय है।"

प्रदर्शन 

पहले टेस्ट में कैसा रहा था शाकिब का प्रदर्शन?

चेन्नई में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए शाकिब की उंगली में चोट लग गई थी। शाकिब को जसप्रीत बुमराह की गेंद लगी थी और उन्हें उपचार की जरूरत पड़ी थी। उन्होंने पहली पारी में 32 रन और दूसरी पारी में 25 रन बनाए थे। वह गेंदबाजी में कोई विकेट नहीं ले सके थे। बता दें कि सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।