बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होने वाला है।
इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव सीरीज में कप्तान होंगे और संजू सैमसन को उपकप्तान बनाया गया है।
नीतीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव को पहली बार टी-20 की टीम में मौका मिला है। जितेश शर्मा दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
टीम
ऐसी है पूरी भारतीय टीम
ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल को इस सीरीज से आराम दिया गया है।
युजवेंद्र चहल और रुतुराज गायकवाड़ को फिर निराशा हाथ लगी है और उन्हें टीम में नहीं चुना गया है।
बांग्लादेश के खिलाफ के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संंजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।
वापसी
IPL 2024 में चमके थे मयंक और रेड्डी
मयंक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में 4 मुकाबले खेले थे और 12.14 की उम्दा औसत के साथ 7 विकेट लेने में सफल रहे थे।
उनकी इकॉनमी रेट 6.99 की रही थी। इसके बाद वह चोटिल हो गए और कोई मुकाबला नहीं खेल पाए। वह अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं।
रेड्डी ने IPL 2024 में 13 मुकाबले खेले थे और 142.92 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाने में सफल रहे थे। उन्होंने 3 विकेट भी लिए थे।
मुकाबला
कब और कहां होंगे मुकाबले?
सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।
सीरीज का आखिरी मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले रात 7:00 बजे शुरू होंगे।
अब तक दोनों टीम के बीच 14 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। 13 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और सिर्फ 1 मुकाबला बांग्लादेश की टीम जीतने में सफल रही है।
आंकड़े
शानदार प्रदर्शन के बावजूद गायकवाड़ को मौका नहीं
गायकवाड़ भारतीय टीम के लिए 23 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। इसकी 20 पारियों में उन्होंने 39.56 की उम्दा औसत के साथ 633 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123* रन रहा है। उनकी स्ट्राइक रेट 143.53 की रही है।
ऐसा माना जा रहा था कि शुभमन और यशस्वी को अगर आराम दिया जाता है तो इनका खेलना तय है।