BCCI ने जारी किए वार्षिक अनुबंध, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को नहीं मिली जगह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023-24 सीजन के लिए वार्षिक अनुबंध जारी किए हैं। बोर्ड ने आगामी सत्र के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत सिर्फ 4 खिलाड़ियों को A+ श्रेणी में रखा है। रोहित के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा भी इस श्रेणी में शामिल किए गए हैं। दिलचस्प रूप से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को आगामी साल के लिए अनुबंध नहीं दिया गया है।
ये हैं वार्षिक अनुबंध पाने वाले खिलाड़ी
ग्रेड-A+ (4 खिलाड़ी)- रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जड़ेजा। ग्रेड-A (6 खिलाड़ी)- रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या। ग्रेड-B (5 खिलाड़ी)- सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल। ग्रेड-C (15 खिलाड़ी)- रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार।
क्यों अय्यर और किशन हुए वार्षिक अनुबंध से बाहर?
हाल ही में BCCI के सचिव जय शाह ने स्पष्ट किया था कि सीनियर टीम से बाहर चल रहे सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भाग लेना होगा। अगर कोई खिलाड़ी अनफिट रहता है, तो वह आराम कर सकते हैं। इसके बावजूद किशन और अय्यर रणजी ट्रॉफी के मैचों में नहीं खेले थे। सम्भवतः इसलिए इन खिलाड़ियों को अनुबंध से बाहर किया है। बता दें कि अब अय्यर रणजी ट्रॉफी 2023-24 के सेमीफाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे।
गिल और जायसवाल को हुआ फायदा
गिल को इस अनुबंध में फायदा पहुंचा है। वह पिछले अनुबंध में ग्रेड-B में शामिल थे। वहीं अपने सीमित अंतरराष्ट्रीय करियर में जोरदार छाप छोड़ने वाले जायसवाल को ग्रेड-B में मौका मिला है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस बार अनुबंधित खिलाड़ियों में नहीं चुने गए हैं। वह आखिरी बार अगस्त 2023 में भारत की ओर से टी-20 खेलते हुए नजर आए थे। इनके अलावा तिलक और रिंकू जैसे युवा खिलाड़ियों को ग्रेड-C में जगह दी गई है।
जुरेल और सरफराज भी हासिल कर सकते हैं अनुबंध
ध्रुव जुरेल और सरफराज खान अगर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और अंतिम टेस्ट (धर्मशाला) खेलते हैं तो उन्हें BCCI अनुबंध के ग्रेड-C में शामिल किया जाएगा। वार्षिक अनुबंध के लिए पात्र होने के लिए किसी खिलाड़ी को कम से कम 3 टेस्ट, 8 वनडे या 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले होने चाहिए। बता दें कि जुरेल और सरफराज ने 2-2 टेस्ट खेले हुए हैं। BCCI के मुताबिक, ये दोनों खिलाड़ी मानदंडों को पूरा करते ही इस सूची का हिस्सा होंगे
इन 4 श्रेणियों में अनुबंध देती है BCCI
BCCI चार श्रेणियों में खिलाड़ियों को वार्षिक अनुबंध देता है, जिसमें ग्रेड-A+ के खिलाड़ियों को सर्वाधिक 7 करोड़ रुपये सालाना और ग्रेड-A के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। इनके अलावा ग्रेड-B के खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये और ग्रेड-C के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं। बता दें कि 2022-23 सीजन के लिए BCCI ने कुल 26 खिलाड़ियों को अपने वार्षिक अनुबंध में जगह दी थी।