Page Loader
रविचंद्रन अश्विन ने लॉन्च किया नया यूट्यूब चैनल, क्रिकेट के मुद्दों पर हिंदी में करेंगे बात
रविचंद्रन अश्विन ने हिंदी भाषी प्रशंसकों के लिए लॉन्च किया नया यूट्यूब चैनल (तस्वीर: एक्स/@ICC)

रविचंद्रन अश्विन ने लॉन्च किया नया यूट्यूब चैनल, क्रिकेट के मुद्दों पर हिंदी में करेंगे बात

Sep 23, 2024
06:31 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद सोमवार को एक और बड़ा धमाका किया है। उन्होंने अपने हिंदी भाषी प्रशंसकों के लिए नया हिंदी यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है, जिसका नाम 'ASH KI बात' रखा है। इस पर 5,200 से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं। इस चैनल पर अब अश्विन अपने हिंदी भाषी यूजर्स को हिंदी में क्रिकेट से जुड़ा ज्ञान देते हुए नजर आएंगे।

जानकारी

आज शाम को जारी किया जाएगा पहला वीडियो

अश्विन के नए हिंदी यूट्यूब चैनल पर आज शाम को पहला वीडियो जारी किया जाएगा। उससे पहले उनके सब्सक्राइबर बढ़ने शुरू हो गए हैं। वह किस मुद्दे पर वीडियो डालेंगे, इसका अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। प्रशंसकों को उनके वीडियो का इंतजार है।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

चैनल

अश्विन का पहले से है एक अन्य यूट्यूब चैनल

अश्विन अपने खेल के साथ क्रिकेट के ज्ञान के लिए भी चर्चा में रहते हैं। उनका पहले से एक अन्य यूट्यूब चैनल (@ashwinravi99) है। उनके इस चैनल पर 10.54 लाख सब्सक्राइबर हैं। हालांकि, वह इस पर चैनल पर अपनी स्थानीय भाषा तमिल में बात करते हैं। उनकी बातों को समझने के लिए यूजर्स को अंग्रेजी सबटाइटल का सहारा लेना पड़ा है। हालांकि, हिंदी भाषी लोगों को निराश होना पड़ता था। ऐसे में उन्होंने नया चैनल लॉन्च किया है।

प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन

अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारत की पहली पारी में टीम की खराब शुरुआत के बाद शतकीय पारी (113) खेलकर टीम को मजबूती दी थी। उसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी में 88 रन देकर 6 विकेट लेते हुए टीम को 280 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। यह उनका 37वां 5 विकेट हॉल रहा था। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था।