IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को घर के बाहर खेलने होंगे शुरुआती 2 मैच, जानिए कारण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती चरण के कार्यक्रम की गुरुवार को घोषणा होने वाली है, लेकिन उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) को बड़ा झटका लग गया है।
DC को अपने 2 शुरुआती मैचों में घरेलू मैदान (अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम) का लाभ नहीं मिल पाएगा।
दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। ऐसे में अब DC को शुरुआती दोनों मैच बाहरी मैदान पर खेलने होंगे।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
कारण
क्या है प्रमुख कारण?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, DDCA ने BCCI को IPL 2024 के शुरुआती 2 मैचों के लिए आयोजन स्थल की अनुपलब्धता के बारे में लिखा है।
DDCA के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के पहले दो मैच पुणे और कटक में स्थानांतरित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अरुण जेटली स्टेडियम में 5 मार्च से 17 मार्च के बीच 11 विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के मैच खेले जाएंगे। ऐसे में 7 दिन में मैदान तैयार नहीं हो पाएगा।
उम्मीद
24 मार्च को हो सकता है DC का पहला मैच
DDCA के अधिकारी की माने तो IPL में DC का पहला मैच 24 मार्च को हो सकता है। ऐसे में उनके पास मैदान तैयार करने के लिए केवल 7 दिन का समय रहेगा, जो बहुत कम है। इसकी सूचना BCCI को भी दे दी गई है और वह भी इस पर सहमत हो गया है।
उन्होंने बताया कि DC की टीम शुरुआती दो मैच बाहर खेलने के बाद शेष मैच अपने घरेलू मैदान पर ही खेलेगी।