स्टीव स्मिथ ने जसप्रीत बुमराह को सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया, तारीफ में कही ये बात
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की दुनिया दीवानी है। खेल के हर प्रारूप में वह घातक सिद्ध होते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में सम्पन्न हुए पहले टेस्ट में भी बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की थी और भारत ने वो मुकाबला 280 रन से जीता था।
अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ की है और उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया है।
बयान
बुमराह तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं- स्टीव स्मिथ
स्मिथ ने कहा कि खेल के किसी भी प्रारूप में बुमराह की गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "वह (बुमराह) एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, चाहे मैं नई गेंद से खेलूं, थोड़ी पुरानी गेंद से या फिर बिलकुल पुरानी गेंद से। इन सभी में उनका कौशल बेहतरीन है। वह निश्चित तौर पर तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। यह हमेशा एक चुनौती बनी रहेगी।"
आमने-सामने
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आमने-सामने होंगे स्मिथ और बुमराह
इस साल के आखिरी में भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें स्मिथ के सामने बुमराह की चुनौती होगी।
भारतीय तेज गेंदबाज ने अब तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 7 टेस्ट में 21.25 की औसत के साथ कुल 32 विकेट लिए हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ये सभी मैच खेले हैं।
बता दें कि बुमराह ने टेस्ट में अब तक सिर्फ 1 बार स्मिथ को आउट किया है।