पंजाब के जगह कराची में हो सकते हैं पाकिस्तान सुपर लीग के मैच, जानिए कारण
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर पाकिस्तान में खेली जाने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पंजाब की अंतरिम सरकार के बीच वित्तीय विवाद बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में लीग के बचे हुए सभी मुकाबले कराची में होने के आसार हैं। सभी 6 फ्रेंचाइजी के मालिकों की होने वाली बैठक में इस पर अंतिम फैसला होगा। आइए पूरी खबर को विस्तार से समझते हैं।
क्या है पूरा मामला?
PCB और पंजाब सरकार के बीच टूर्नामेंट की मेजबानी के दौरान सुरक्षा लागत को लेकर विवाद चल रहा है। पंजाब सरकार ने लाहौर और रावलपिंडी में मैचों के आयोजन के लिए 450 मिलियन पाकिस्तानी रुपये का भुगतान करने को कहा है। इनमे मुल्तान में सरकार की लागत भी शामिल थी। PCB का कहना है कि पिछली सरकार के साथ हमारा 50 मिलियन पाकिस्तानी रुपये के भुगतान का करार था। ऐसे में 400 मिलियन पाकिस्तानी रुपये ज्यादा मांगना गलत है।
PCB का क्या कहना है?
PCB के एक अधिकारी ने ESPN-क्रिकइन्फो से कहा, "पंजाब सरकार ने पहले भी अपने यहां होने वाली क्रिकेट की सुरक्षा लागत वहन करते आई है। हमारे लिए यह खर्च उठाना बहुत ज्यादा होगा।" उन्होंने आगे कहा, "अगर हमें ही यह खर्च उठाना है तो ऐसी स्थिति में फ्रेंचाइजी भी लागत का खर्च उठाने में हिस्सेदार बने। अगर ऐसा नहीं होता है तो टूर्नामेंट को कराची शिफ्ट कर दिया जाए। जिससे PCB और फ्रेंचाइजी दोनों का पैसा बचेगा।"
फ्रेंचाइजी का क्या कहना है?
PCB और फ्रेंचाइजी के मालिकों को लेकर इस मामले में मतभेद है। एक फ्रेंचाइजी के मालिक ने ESPN-क्रिकइन्फो से कहा, "हम मैच के शेड्यूल में किसी भी बदलाव के खिलाफ हैं। फ्रेंचाइजी मालिकों को अपने और पंजाब सरकार के बीच असहमति में खींचना PCB के लिए अनुचित है। उन्होंने आखिरी समय में हमे जानकारी दी। हमने उनसे औपचारिक रूप से बात नहीं की है। टूर्नामेंट के बाकी मैच को एक शहर तक सीमित रखने से PSL को नुकसान होगा।"
खानपान के पैसे देने को तैयार है PCB
पंजाब की पिछली सरकार जनवरी में भंग हो गई थी। PCB पंजाब में खानपान के बिल का भुगतान करने को तो राजी है, लेकिन वह सुरक्षा लागत नहीं देना चाहता। इसका कारण है कि PCB का मानना है कि सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की ही होती है। PSL के पहले 12 मैच कराची और मुल्तान में हुए हैं। लाहौर में पहला मैच 26 फरवरी को होगा, रावलपिंडी में पहला मैच 1 मार्च को होगा। प्लेऑफ और फाइनल लाहौर में होंगे।