भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की हुई घोषणा, मैक्सवेल की वापसी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल मार्श की वापसी हुई है। मैक्सवेल पैर की चोट से जूझ हे थे, वहीं मार्श को टखने में चोट आई थी।
पैट कमिंस वनडे टीम के कप्तान होंगे। टेस्ट सीरीज को बीच में छोड़कर वापस ऑस्ट्रेलिया लौटे एश्टन एगर को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है।
टीम
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
झाय रिचर्डसन भी चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। इस साल भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है। ऐसे में ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए अभ्यास करने का अच्छा मौका है। जोश हेजलवुड चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बने हैं।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, मैक्सवेल, रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा।
वापसी
111 दिन बाद हुई मैक्सवेल की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मैक्सवेल 111 दिन बाद टीम में वापस लौटे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 नवंबर, 2022 को खेला था। इस मुकाबले में उन्होंने 54 रन की शानदार पारी खेली थी।
वनडे में उन्होंने अब तक 127 मैच खेले हैं और 34.13 की औसत से 3,482 रन बना चुके हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 23 अर्धशतक निकला है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 60 विकेट भी लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
93 दिन बाद हुई मार्श की वापसी
मार्श ने आखिरी मैच 22 नवंबर 2022 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वह 93 दिन बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।
आखिरी मैच में उन्होंने 30 रन बनाए थे और 18 रन देकर 1 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।
मार्श ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए 69 मैच खेले हैं और 32.39 की औसत से 1,814 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं और 54 विकेट भी झटके हैं।
बयान
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ने क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, "विश्व कप सिर्फ सात महीने दूर है और भारत में होने वाले ये मुकाबले हमारी तैयारियों की दिशा में अहम कदम हैं। ग्लेन, मिशेल और झाय सभी शानदार खिलाड़ी हैं। उनकी वापसी से टीम मजबूत होगी।"
उन्होंने आगे कहा, "ये खिलाड़ी अक्टूबर में टीम का हिस्सा हो सकते हैं। हेजलवुड इस सीरीज का हिस्सा बनते तो अच्छा होता, लेकिन हमने इंग्लैंड के महत्वपूर्ण दौरे के लिए उन्हें रोक कर रखा है।"
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय टीम का पहले ही हो चुका है ऐलान
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होगा। पहला मैच मुंबई में खेला जाएगा। दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापट्टनम और तीसरा वनडे 22 मार्च को चेन्नई में होगा।
भारत की वनडे टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।