
यात्रा प्रतिबंध के कारण UAE में पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैचों का आयोजन मुश्किल
क्या है खबर?
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठवें सीजन के बचे हुए मैचों के UAE में होने की कम संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। दरअसल, UAE ने कोरोना से बचाव के लिए पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। यह प्रतिबंध बुधवार से शुरु होंगे।
बता दें कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद मार्च में PSL 2021 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
एक नजर पूरी खबर पर।
जानकारी
UAE से आयोजन की मंजूरी के लिए PCB कर रहा था प्रयास
पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) से लीग को लेकर बातचीत कर था ताकि 01 जून से इस सीजन के बचे हुए 20 मैच को आयोजित करने के लिए UAE सरकार से मंजूरी ली जा सके।
शेड्यूल
नए शेड्यूल के तहत कराची में होने हैं बचे हुए मैच
बोर्ड ने पहले घोषणा की थी कि PSL के बचे हुए मैच 1 से 20 जून के बीच कराची में खेले जाएंगे। हालांकि, कोरोना महामारी से बिगड़ते हालातों के बीच कराची में आयोजन की कम संभावनाएं हैं।
बता दें PSL 2021 के मौजूदा संस्करण को 3 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। कराची में कई खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद लीग संभव नहीं हो सकी थी।
बयान
कराची अभी भी है मेजबानी का विकल्प
पाकिस्तान टीम के एक अधिकारी ने कहा कि कराची अभी भी शेष मैचों की मेजबानी के लिए विकल्प बना हुआ है।
उन्होंने कहा, "दोनों देशों में ईद की छुट्टियों के कारण PCB अगले 24 घंटों में चीजों को अंतिम रूप देने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन अब UAE सरकार द्वारा 12 मई तक लगाए गए प्रतिबंध के साथ, कराची में मैच आयोजित करने का एकमात्र विकल्प उपलब्ध है।"
आलोचना
कोरोना के बीच PSL के आयोजन को लेकर मियांदाद कर चुके हैं बोर्ड की आलोचना
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद ने हाल ही में PCB को कोरोना संकट के बीच PSL के आयोजन न करने की सलाह दी थी।
मियांदाद ने बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि क्रिकेट खेलने का यह सही समय नहीं है जब सारा ध्यान इस खतरनाक वायरस से जीवन बचाने पर हो। संकट के इस समय में, हमें क्रिकेट खेलने के बजाय जीवन बचाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए।"
जानकारी
UAE में खेला गया था PSL का उद्घाटन सत्र
बता दें UAE ने PSL के उद्घाटन सत्र की मेजबानी की थी, जिसे इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जीता था। पहली बार यह लीग दुबई और शारजाह के मैदानों में खेली गई थी।
UAE ने हाल ही में पूरे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 की भी सफल मेजबानी की। बीते साल कोरोना के प्रकोप के बीच BCCI ने UAE में लीग का आयोजन करवाया था।
वहीं IPL के बचे हुए मैच भी UAE में खेले जा सकते हैं।