Page Loader
महिला टी-20 विश्व कप: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 71 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
सूजी बेट्स ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 24वां अर्धशतक जमाया (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

महिला टी-20 विश्व कप: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 71 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स

Feb 17, 2023
09:40 pm

क्या है खबर?

महिला टी-20 विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में शुक्रवार को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश टीम को 71 रन से हरा दिया। कीवी टीम ने तीन मैचों में यह लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। वहीं बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की तीन मैचों में यह तीसरी हार है। न्यूजीलैंड टीम ने महिला टी-20 विश्व कप में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

न्यूजीलैंड ने ऐसे जीता मुकाबला 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 189 रन बनाए। टीम की ओर से सूजी बेट्स (81*) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से फाहिमा खातून ने 2 विकेट लिए। 190 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी बांग्लादेश टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 118 रन ही बना सकी। टीम की ओर से शोरना अख्तर ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।

रिपोर्ट

न्यूजीलैंड की धमाकेदार बल्लेबाजी 

न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी शानदार रही। पहले विकेट के लिए बर्नाडाइन बेज़ुइडेनहॉट और बेट्स के बीच 53 गेंदों में 77 रनों की साझेदारी हुई। बेज़ुइडेनहॉट ने 169.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 44 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने पांच चौके जमाए। अंतिम ओवर्स में मैडी ग्रीन ने 220.00 की स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों में ही नाबाद 44 रन ठोकते हुए मैच की दिशा बदलकर रख दी।

रिपोर्ट

सूजी बेट्स ने जमाया 24वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक 

बेट्स ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए 132.79 की स्ट्राइक रेट से 61 गेंदों में 81 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने सात चौके और एक छक्का जमाया। दाएं हाथ की बल्लेबाज बेट्स के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 24वां अर्धशतक रहा। बेट्स महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उनके नाम 142 मैचों में 29.40 की औसत और 109.64 की स्ट्राइक रेट से 3,764 रन दर्ज हैं।

रिपोर्ट

बेट्स ने बनाया ये खास रिकॉर्ड 

35 साल की बेट्स ने इस मुकाबले में एक बड़ी उपबलब्धि भी अपने नाम की। वह महिला टी-20 विश्व कप में 1,000 रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं। बेट्स के नाम टूर्नामेंट में 35 मैचों में 31.56 की औसत से 1,010 रन हो गए हैं। विश्व कप मैचों में उनके नाम 94* के उच्चतम स्कोर के साथ सात अर्धशतक दर्ज हैं। सूची में ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग (32 मैच, 932 रन) दूसरे नंबर पर है।