Page Loader
महिला टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेमीफाइनल की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
अपने चारों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची हैं इंग्लैंड टीम (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

महिला टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेमीफाइनल की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Feb 23, 2023
10:08 am

क्या है खबर?

महिला टी-20 विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम से 24 फरवरी को होना है। हीथर नाइट की अगुवाई में खेलते हुए इंग्लैंड ने अपने चारों मैच को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। दूसरी तरफ सुने लुस की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने अपने 4 में से 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

इंग्लिश टीम 

ऐसी हो सकती है इंग्लिश टीम 

इंग्लैंड से नेट साइवर-ब्रंट इस समय शानदार फॉर्म में चल रही हैं। उन्होंने अपने 4 मैचों में 88.00 की औसत से 176 रन बना लिए हैं। गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन ने 8 विकेट ले लिए हैं। जीतकर आई हुई इंग्लिश टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है। संभावित एकादश: सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट, एलिस कैप्सी, नेट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, कैथरीन साइवर-ब्रंट, शार्लोट डीन, सारा ग्लेन और फ्रेया डेविस।

दक्षिण अफ्रीकी टीम 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है दक्षिण अफ्रीकी टीम 

दक्षिण अफ्रीका से लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमिन ब्रिट्स ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाए हैं। प्रोटियाज टीम अपनी इस सलामी जोड़ी से अच्छे शुरुआत की उम्मीद करेगी। गेंदबाजी में शबनम इस्माइल और मरिजन कप्प की जोड़ी कमाल कर सकती है। कप्प ने इस विश्व कप में 7 विकेट लिए हैं। संभावित एकादश: लौरा वोल्वार्ड्ट, तजमिन ब्रिट्स, मरिजन कप्प, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), शबनम इस्माइल, अयाबोंगा खा,का और नॉनकुलुलेको म्लाबा।

हेड-टू-हेड 

इंग्लैंड ने जीते हैं ज्यादा मुकाबले 

अब तक दोनों देशों के बीच हुई आपसी भिड़ंत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पलड़ा भारी रहा है। अब तक 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 19 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है जबकि सिर्फ 3 में ही प्रोटियाज टीम जीत सकी है। इनके अलावा एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। आंकड़ों से स्पष्ट है कि दक्षिण अफ्रीका के सामने इंग्लैंड की कड़ी चुनौती रहने वाली है।

रिकॉर्ड्स 

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स 

इंग्लैंड की डेनिएल व्याट ने अब तक 142 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 21.42 की औसत और 125.40 की स्ट्राइक रेट से 2,335 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में भारत की पूर्व दिग्गज मिताली राज (2,364) को पीछे छोड़ सकती हैं। दक्षिण अफ्रीका की सुने लुस ने 49 विकेट ले लिए हैं। वह अपने विकेटों का अर्धशतक लगा सकती हैं। हीथर नाइट (447) विश्व कप में अपने 500 रन पूरे कर सकती है।

Dream 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: सिनालो जाफ्ता और एमी जोन्स। बल्लेबाज: सोफिया डंकले, सोफिया डंकले (कप्तान), डेनिएल व्याट और लौरा वोल्वार्ड्ट। ऑलराउंडर्स: मरिजन कप्प (उपकप्तान) और नेट साइवर। गेंदबाज: शबनम इस्माइल, कैथरीन साइवर-ब्रंट और सोफी एक्लेस्टोन। दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाला यह सेमीफाइनल मैच 24 फरवरी को केप टाउन में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।