वहाब रियाज ने IPL को बताई दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग, कहा- कोई मुकाबला नहीं
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने स्वीकार किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का स्तर दुनिया की अन्य प्रतियोगिताओं में सबसे अलग है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की IPL से कोई तुलना नहीं की जा सकती हैं। हालांकि, उन्होंने PSL में होने वाली गेंदबाजी की तारीफ की है और उसे सबसे बेहतर बताया है। जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
IPL और PSL की तुलना नहीं कर सकते- वहाब
वहाब ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी IPL में खेलने के लिए आते हैं। आप वास्तव में IPL और PSL की तुलना नहीं कर सकते। मुझे लगता है कि IPL एक अलग स्तर पर है।" उन्होंने आगे कहा, "जिस तरह से वे टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं वह पूरी तरह से अलग है। IPL की किसी से कोई तुलना नहीं हो सकती। लेकिन IPL के बाद PSL सबसे बेहतर लीग है।"
PSL में गेंदबाजी का स्तर सबसे बेहतरीन- वहाब
वहाब का कहना है कि PSL में जो गेंदबाजी का स्तर देखने को मिलता है, वह दुनिया में कहीं भी नहीं मिलेगा, यहां तक कि IPL में भी नहीं। उन्होंने आगे कहा, "यदि आप ध्यान दें, PSL में बहुत ज्यादा हाई स्कोरिंग मैच नहीं होते हैं और यह गेंदबाजी आक्रमण के कारण होता है। IPL और PSL के बीच मुख्य अंतर यह है कि पाकिस्तान की टी-20 लीग में हर टीम में शानदार गेंदबाजी आक्रमण होता है।"
इस सीजन के IPL और PSL कोरोना के कारण हुए स्थगित
इस साल IPL और PSL का पूरा आयोजन संभव नहीं हो सका। ये दोनों ही लीग कोरोना से बिगड़ते हालातों के चलते बीच में ही स्थगित कर दी गई थी। एक तरफ PCB बचे हुए मैचों के लिए जून की विंडो पर विचार कर रहा है। दूसरी तरफ BCCI इंग्लैंड दौरे के बाद सितंबर के दूसरे हफ्ते में IPL के बचे हुए मैचों की योजना तैयार कर रहा है। बता दें भारत का इंग्लैंड दौरा 14 सितंबर को खत्म होगा।
वहाब ने चयनकर्ताओं पर साधा निशाना
पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे वहाब ने चयनकर्ताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में यह चलन रहा है कि किसी भी खिलाड़ी का चयन एक या दो प्रदर्शनों के आधार पर किया जाता है। मुझे लगता है कि खिलाड़ी के पिछले प्रदर्शन और कड़ी मेहनत को ध्यान में रखा जाना चाहिए।" बता दें वहाब ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच टी-20 के रूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2020 में खेला था।