PSL दोबारा खेले जाने की रिपोर्ट्स पर भड़के मियांदाद, PCB को जमकर लगाई लताड़
हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपनी फ्रेंचाइजी टी-20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए मैचों का आयोजन UAE में कराने की कोशिश कर रही है। इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने बोर्ड को लताड़ा है और कहा है कि यह समय क्रिकेट खेलने का नहीं बल्कि जानें बचाने का है।
क्रिकेट खेलने का यह उचित समय नहीं- मियांदाद
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक मियांदाद ने कहा कि यह समय क्रिकेट खेलने का नहीं बल्कि जानें बचाने का है। उन्होंने आगे कहा, "महामारी के इन हालातों में हमें क्रिकेट खेलने की जगह जान बचाने पर ध्यान देना चाहिए। कोरोना वायरस से पूरा विश्व प्रभावित हुआ है। भारत जहां पर विश्व कप होना था वहां भी कोरोना ने काफी तबाही मचाई है। मेरे हिसाब से यह क्रिकेट खेलने का उचित समय नहीं है।"
आर्थिक फायदे के लिए लोगों की जान खतरे में डाल रही है PCB- मियांदाद
मियांदाद ने आगे कहा कि PCB द्वारा लीग के बचे हुए मैचों को UAE में आयोजित करने का प्रयत्न सही नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "वे अपने निजी आर्थिक फायदे के लिए कई लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं। यदि यह मेरे हाथ में होता तो मैं लीग के बाकी बचे मैचों को आयोजित करने का खतरा नहीं लेता। यदि वे इस इवेंट को कराते हैं और फिर मुश्किल में पड़ते हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।"
नए शेड्यूल के तहत कराची में होने हैं बचे हुए मैच
बोर्ड ने पहले घोषणा की थी कि PSL के बचे हुए मैच 1 से 20 जून के बीच कराची में खेले जाएंगे। हालांकि, कोरोना महामारी से बिगड़ते हालातों के बीच कराची में आयोजन की कम संभावनाएं हैं। बता दें PSL 2021 के मौजूदा संस्करण को 3 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। कराची में कई खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद लीग संभव नहीं हो सकी थी।
UAE में खेला गया था PSL का उद्घाटन सत्र
बता दें UAE ने PSL के उद्घाटन सत्र की मेजबानी की थी, जिसे इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जीता था। पहली बार यह लीग दुबई और शारजाह के मैदानों में खेली गई थी। UAE ने हाल ही में पूरे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 की भी सफल मेजबानी की। बीते साल कोरोना के प्रकोप के बीच BCCI ने UAE में लीग का आयोजन करवाया था। वहीं IPL के बचे हुए मैच भी UAE में खेले जा सकते हैं।