अगली खबर
IPL 2023: प्रायोजकों से होगी सभी टीमों की संयुक्त 1,000 से 1,200 करोड़ रूपये की कमाई
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 24, 2023
05:56 pm
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में सभी टीमें मिलकर प्रायोजकों से लगभग 1,000 से लेकर 1,200 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती हैं। यह कमाई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से मिलने वाले पैसे से अलग होगी।
टीमें खिलाड़ियों की जर्सी, पैंट और हेल्मेट पर ब्रांड्स के लोगो लगाती हैं और इसके बदले में उन्हें पैसे मिलते हैं। इस साल हर टीम इस तरह 100 से 120 करोड़ रूपये कमा सकती है।
प्रायोजक
जर्सी के अगले हिस्से के लिए होती है सर्वाधिक पैसों की डिमांड
ET के अनुसार, जर्सी के अगले हिस्से के लिए टीमें सबसे अधिक पैसे लेती हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि टीमें आगे लोगो लगाने के लिए 20-26 करोड़ रुपये प्रति सीजन की डिमांड करती हैं।
हेल्मेट, जर्सी की बांह और पैंट की जांघ पर लोगो लगाने के लिए 2 से लेकर 10 करोड़ रूपये तक की डिमांड होती है। कुछ फ्रेंचाइजियां एक सीजन तो वहीं कुछ 2 सीजन की डील करती हैं।