
महिला टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
महिला टी-20 विश्व कप के 14वें मैच के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था और दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया था।
आइए मैच से संबंधित जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
टीमें
ऐसी है दोनों टीमें
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम: सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट, एलिस कैपसे, नेट साइवर ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), कैथरीन साइवर ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम: शफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।
हेड टू हेड
हेड टू हेड आंकड़े
मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। दरअसल, इंग्लिश टीम इस वक्त जबरदस्त लय में है। इसके साथ ही हेड टू हेड आंकड़ों में भी वह भारतीय टीम पर बहुत भारी रही है।
दोनों टीमों के बीच अब तक 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। यहां इंग्लैंड ने 19 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हिस्से महज सात जीत आई हैं।
रिकॉर्ड
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्डस
हरमनप्रीत (2,989) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 रन का आंकड़ा छू सकती हैं और ऐसा कारनामा करने वाली भारत की पहली महिला बल्लेबाज बन सकती हैं।
इस दौरान उनके पास न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन (2,966) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
इंग्लैंड की आन्या श्रुबसोल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दुनिया की आठवीं गेंदबाज हैं। उन्होंने 79 मैचों में 102 विकेट लिए है।
दीप्ति शर्मा अगर इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट लेती हैं तो श्रुबसोल को पीछे छोड़ देंगीं।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
हरमनप्रीत ने 148 मैचों में एक शतक और नौ अर्धशतक की मदद से 2,989 रन बनाए हैं। दीप्ति ने 19.07 की औसत से 100 विकेट ले लिए हैं। बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने 20.94 की औसत से 67 विकेट लिए हैं।
इसी तरह शफाली वर्मा ने 53 मैचों में 134.16 के स्ट्राइक रेट से 1,292 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रन है। भारतीय टीम मैच जीत लेती है तो उनका सेमीफाइनल खेलना लगभग पक्का हो जाएगा।