महिला टी-20 विश्व कप 2023: वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
महिला टी-20 विश्व कप 2023 के 13वें मुकाबले में शुक्रवार रात वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज टीम की तीन मैचों में यह पहली जीत है। शुरुआती दोनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की यह तीन मैचों में तीसरी हार है, जिसके चलते टीम ग्रुप-B की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज ने ऐसे जीता मुकाबला
आयरलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। टीम की ओर से ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (61) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 138 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से कप्तान हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 66* रन बनाए। आयरलैंड के लिए लेह और लौरा ने एक-एक विकेट लिया।
वेस्टइंडीज का शानदार चेज, मैथ्यूज ने शुरू से लेकर अंत तक संभाले रखा मोर्चा
वेस्टइंडीज की जीत का अधिकांश श्रेय कप्तान मैथ्यूज को ही जाता है। उन्होंने पारी की शुरुआत से लेकर अंत तक एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। पहले विकेट के लिए मैथ्यूज और विकेटकीपर रशदा विलियम्स (17) के बीच 28 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और नियमित अंतराल में कुछ विकेट गंवा दिए। तीसरे विकेट के लिए मैथ्यूज और हेनरी (34) के बीच हुई 74 रनों की साझेदारी हुई।
मैथ्यूज का सातवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
24 साल की मैथ्यूज ने 124.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 66 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का भी जमाया। ये इनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सातवां अर्धशतक रहा। मैथ्यूज विंडीज के लिए 81 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 20.27 की औसत और 104.27 की स्ट्राइक रेट से 1,561 रन बना चुकी हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्च स्कोर 107* रनों का है।
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
आयरलैंड की स्टार बल्लेबाज गैबी लेविस (1,525) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,500 रन बनाने वाली पहली महिला आयरिश खिलाड़ी बन गई हैं। 20 साल की तेज गेंदबाज प्रेंडरगैस्ट (3) आयरलैंड की ओर से इस फॉर्मेट में तीसरी सबसे अधिक अर्धशतक जमाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज लेह पॉल (23) आयरलैंड की ओर से संयुक्त रूप से सातवीं सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं।